LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 624
लुधियाना में कुख्यात अपराधी जसविंदर सिंह गिरफ्तार (जागरण फोटो)
संवाद सहयोगी, लुधियाना। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गांव उप्पल कलां निवासी 38 वर्षीय जसविंदर सिंह उर्फ ज्योति के रूप में हुई है। थाना कूमकलां की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
चौकी कटाणी कलां के इंचार्ज सुरजीत सैनी ने बताया कि कटाणी कलां के इलाके में 22 जनवरी को नाकाबंदी के दौरान जसविंदर सिंह को तलाशी के लिए रोका गया था। पूछताछ के दौरान वह सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा था।
जांच में सामने आया कि आरोपित एक कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चार मामले चोरी के और दो मामले एनडीपीएस एक्ट के शामिल हैं। उसकी निशानदेही पर दो चोरीशुदा बाइक भी बरामद हुई। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके। |
|