अल्ताफ राजा और कल्पना पटवारी ने भी आने दी सहमति, 28 जनवरी से होगा शुभारंभ। जागरण
शफीक अहमद, मगहर। इस बार मगहर महोत्सव खास बनने जा रहा है। भक्ति, सूफी और लोकसंगीत के रंगों से सजा यह महोत्सव छह दिन तक चलेगा। इसकी शुरुआत 28 जनवरी से होगी, जो दो फरवरी तक चलेगा। इस दौरान देश के जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
भजन सम्राट अनूप जलोटा, गायक अल्ताफ राजा और प्रसिद्ध लोकगायिका कल्पना पटवारी ने मगहर महोत्सव में प्रस्तुति देने की सहमति दे दी है। इन कलाकारों की मौजूदगी से महोत्सव की गरिमा और आकर्षण दोनों बढ़ने की उम्मीद है।
महोत्सव में जहां अनूप जलोटा 28 जनवरी को वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे, वहीं अल्ताफ राजा दो फरवरी को अपनी सूफियाना और दर्द भरी ग़ज़लों से श्रोताओं को भाव-विभोर करेंगे। कल्पना पटवारी एक फरवरी को पूर्वांचल और लोकसंस्कृति से जुड़े गीतों की प्रस्तुति देकर मंच को लोक रंगों से सराबोर करेंगी।
यह भी पढ़ें- संतकबीर नगर में युवक को बेहोश फेंकने का मामला, हादसा या हमला? पुलिस जांच में उलझी
अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों को भी विशेष मंच दिया जाएगा, ताकि जिले की प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिल सके। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कबीर दर्शन, सामाजिक समरसता और लोकसंस्कृति से जुड़े आयोजन भी किए जाएंगे।
मगहर महोत्सव न सिर्फ मनोरंजन बल्कि संत कबीर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी है। आयोजन समिति की ओर से कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल और यातायात व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। |