search
 Forgot password?
 Register now
search

VD14 Title: शादी की चर्चा के बीच Vijay-Rashmika का बड़ा एलान, इस खान दिन पर देंगे सरप्राइज

LHC0088 2 hour(s) ago views 630
  

विजय-रश्मिका ने किया बड़ा अनाउंसमेंट



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा इंडियन सिनेमा के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं और पूरे देश में उनके बहुत बड़े फैन हैं। कई कामयाब फिल्में देने के बाद, विजय देवरकोंडा अब अपनी अगली बड़ी रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि इस वक्त इसका अस्थाई नाम VD14 रखा गया है।
विजय रश्मिका मचाएंगे धमाल

इस फिल्म को डायरेक्टर राहुल सांकृत्यान डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे हिट फिल्म पुष्पा बनाने वाली कंपनी मैत्री मूवी मेकर्स बना रही है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, दर्शक बेसब्री से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, और उनकी उत्सुकता बहुत ज्यादा है। वहीं रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी, जिससे फैंस के बीच ये एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है।

  

यह भी पढ़ें- Sikandar के महाफ्लॉप होने के बाद Rashmika Mandanna का खुलासा, शूटिंग के बीच बदली गई थी स्क्रिप्ट; ये है वजह!
मेकर्स ने किया एलान

एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए, मेकर्स ने आज सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्टर जारी किया है, जिसने तुरंत इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इसमें एक बंजर जमीन पर चलते हुए कई लोगों का शानदार बर्ड्स-आई व्यू दिखाया गया है, जो एक डरावना और रहस्यमय माहौल बनाता है। पोस्टर पर लिखा है, \“शापित जमीन की कहानी को 26.1.26 को एक नाम मिलेगा\“। जो साफ तौर पर गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी घोषणा और लंबे समय से इंतजार किए जा रहे टाइटल के खुलासे की ओर इशारा करता है। यानि गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म का टाइटल अनाउंस होगा।

इतनी खास तारीख को जानबूझकर चुनने से उत्सुकता और बढ़ गई है, जिससे फिल्म की कहानी से किसी गहरे मतलब की अटकलें लगाई जा रही हैं। गणतंत्र दिवस पर एक बड़े अनाउंसमेंट का वादा किया गया है, जिससे विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया है, जिससे यह खुलासा उनके फैंस के लिए सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले पलों में से एक बन गया है।


26.1.26.
Remember the date
You will remember the name️‍#VD14@TheDeverakonda @Rahul_Sankrityn @MythriOfficial #NiravShah #BhushanKumar #KrishanKumar @TSeries #ShivChanana @neerajkalyan_24 @vd14thefilm pic.twitter.com/07HL8UJqth — Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 24, 2026


  
विजय के पोस्टर ने बढ़ाई थी एक्साइटमेंट

VD14 से विजय देवरकोंडा का फर्स्ट लुक पोस्टर पिछले साल मई में एक्टर के 36वें जन्मदिन पर जारी किया गया था। इस पोस्टर में फिल्म में विजय देवरकोंडा के किरदार की एक शानदार झलक दिखाई गई थी। ध्यान की मुद्रा में बैठे, एक्टर कैमरे की तरफ पीठ करके एक पुराने मंदिर के अंदर बैठे हुए दिखे, जबकि उनके सामने एक बूढ़े ऋषि की एक चमकदार मूर्ति दिखाई दे रही थी।

दूसरी ओर, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने पहले गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है और अपनी केमिस्ट्री और जोड़ी से लोगों का दिल जीता है, इस आने वाली फिल्म में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। इससे एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- 26 फरवरी को शादी कर रहे हैं Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155159

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com