राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार (सामान्य चयन) के 530 पदों की मुख्य परीक्षा और अभिलेखों के परीक्षण के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 526 पदों पर अंतिम चयन परिणाम अपनी वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। आरक्षित श्रेणी के चार पद वांछित अभ्यर्थी न होने के कारण रिक्त रह गए हैं।
आयोग द्वारा पांच जनवरी को लेखा परीक्षक के 529 पदों और सहायक लेखाकार के एक पद के लिए पिछले वर्ष पांच जनवरी को मुख्य परीक्षा कराई थी। इसके बाद पिछले दिनों चयनित अभ्यर्थियों की अहर्ता व अभिलेखों का परीक्षण किया गया गया था। इसके बाद शनिवार को आयोग ने मेरिट, वरीयता एवं पद की उपलब्धता के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम व संबंधित कट आफ अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के अनुसार लेखा परीक्षक पद के लिए दिव्यांग श्रेणी के तहत उपश्रेणी- कम दृष्टि के तीन और उप श्रेणी श्रवण बाधित का एक पद अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण रिक्त रह गए हैं। अभ्यथी वेबसाइट पर परिणाम और कटआफ देख सकते हैं। |