LHC0088 • Yesterday 21:56 • views 426
फिरोजपुर में दो गुटों में चली गोली। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, फिरोजपुर। क्षेत्र के गांव बेटू कदीम में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुए झगड़े ने खूनी रूप धारण कर गया। जानकारी के अनुसार, गांव में सरपंची को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है।
इसी रंजिश के तहत एक पक्ष पूर्व सरपंच इंद्रपाल धवन उर्फ पम्मा तथा दूसरा पक्ष रविंदर खुल्लर उर्फ बब्बू खुल्लर आमने-सामने हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले से ही गहरी दुश्मनी चली आ रही है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 8 बजे किसी बात को लेकर दोनों गुटों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते गोलियां चलने तक पहुंच गई। इस फायरिंग की घटना में इंद्रपाल धवन के पुत्र आकाश धवन को गोली लग गई।
गंभीर रूप से घायल आकाश धवन को तुरंत ममदौट के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे फरीदकोट स्थित गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना ममदोट के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है और इससे पहले भी दोनों पक्षों पर मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार बनती कार्रवाई की जाएगी। |
|