जागरण संवाददाता, गोंडा। कटराबाजार के निंदूरा गांव निवासी मो. फहद खान की सऊदी अरब में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता असद खान ने बताया कि बेटा सऊदी अरब में बिड़लादीन कंपनी में नौकरी करता था। 15 दिन पूर्व बेटे से मोबाइल पर बात हुई थी। उसी दिन उसकी मौत हो गई।
उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से बेटे का शव भारत मंगवाने की मांग की है। घटना से स्वजनों का रो-राेकर हाल बेहाल है। |