प्रतीकात्मक तस्वीर।
संवाद सूत्र, जागरण. बांका। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे और फुटकर विक्रेताओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके तहत अब शहर के फुटपाथ ही दुकानदारों को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड भी दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से वे छोटे कारोबारी बिना गारंटी और ब्याज के 30 हजार तक की राशि का अपने कारोबार में उपयोग कर सकेंगे।
इस कार्ड की अधिकतम सीमा 30 हजार है। जिले के करीब 200 फुटकर विक्रेताओं को इस योजना का लाभ जल्द मिल जाएगा। इसमें 160 से अधिक कारोबारी नगर परिषद बांका के हैं। इसके साथ साथ नगर पंचायत अमरपुर के भी 30 से अधिक कारोबारी को इस योजना का लाभ मिलेगा।
नगर परिषद बांका और नगर पंचायत अमरपुर के छोटे कारोबारी को सबसे अधिक मिलेगा लाभ
डीएनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहली किस्त की राशि 1500 के करीब फुटकर विक्रेताओं को दी जा चुकी है। दूसरी किस्त की राशि करीब 200 छोटे कारोबारी को दी जा चुकी है। जबकि तीसरी किश्त की राशि भी कुछ लोगों मिल चुकी है। जिन लोगों ने पहले और दूसरी किस्त की राशि लेने के बाद उसे लौटा दी है उसे ही फिलहाल प्रधानमंत्री स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।
पहले और दूसरी किस्त की राशि नहीं लौटने वाले कारोबारी को इस योजना का लाभ फिलहाल नहीं मिल सकेगा। नगर मिशन प्रबंधक ने बताया कि इस योजना का लाभ छोटे कारोबारियों को देने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाया जा रहा है। इसमें पहली बार लोन के रुपए में 15 हजार रुपए दिए जाते हैं। समय पर इस पैसे को लौटाने के बाद अगली बार 25 हजार रुपए का लोन दिया जाता है।
1500 से अधिक फुटकर विक्रेता
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पूरे जिले की बात की जाए तो दो हजार से अधिक छोटे कारोबारी को दिया जा चुका है। इसमें से करीब 1300 से अधिक बांका शहरी क्षेत्र के हैं जबकि 700 के करीब नगर पंचायत अमरपुर और दो-दो सौ नगर पंचायत कटोरिया और बौंसी के हैं। इन लोगों को पहली किस्त की राशि दिया जा चुका है।
हालांकि कुछ कारोबारी पहली किस्त की राशि लेने के बाद अब तक नहीं लौट सके हैं। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा फुटकर विक्रेताओं या अन्य छोटे कारोबारियों को दिलाने के लिए नए सिरे से सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर सभी को पहली किश्त की राशि 10-10 हजार रुपए की गई है।
शहर में बन रहा वेंडिंग जोन
बांका शहर में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है। शिवाजी चौक स्थित सब्जी मार्केट में जिले का पहला वेंडिंग जोन बन रहा है। इसके निर्माण पर करीब 60 लाख खर्च होंगे। छह महीने के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वेंडिंग जोन के बन जाने से सब्जी विक्रेता सहित अन्य फुटकर विक्रेताओं को वहां पर शिफ्ट किया जा सकेगा।
शहरी क्षेत्र के वैसे छोटे कारोबारी जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पहले और दूसरी किस्त की राशि ले ली है और उसे वापस भी कर दिया है। अब उन्हें पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड देने की पहल की जा रही है।
-
अजीत कुमार सिंह, नगर मिशन प्रबंधक, डीएनयूएलएम। |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|