अप्रैल से दिसंबर तक की बच्चों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग
अमर उजाला ब्यूरो

शिमला। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला शिमला में अप्रैल से दिसंबर 2025 तक सभी दस ब्लॉकों में मोबाइल हेल्थ की 14 टीमों ने 0 से 18 साल तक के आयु वर्ग के 71, 679 बच्चों और स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। इनमें से 284 बच्चों में जन्मजात विकृतियां पाए जाने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर आईजीएमसी और चमियाना अस्पताल में पहुंचाया गया।
|