search
 Forgot password?
 Register now
search

सोनम वांगचुक के पाकिस्तान कनेक्शन और विदेशी फंडिंग की भी हो रही जांच, डीजीपी जम्वाल ने बताई शक करने की वजह_deltin51

deltin33 2025-9-28 00:06:37 views 1261
  एसडी सिंह जम्वाल ने बताया कि विदेशी फंडिंग और एफसीआरए के उल्लंघन की जांच भी जारी है।







डिजिटल डेस्क, जागरण, श्रीनगर। लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जम्वाल ने शनिवार को कहा कि सोनम वांगचुक के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच की जा रही है। पिछले महीने एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की गिरफ्तारी के बाद यह बात सामने आई। उसने सीमा पार उनके विरोध प्रदर्शनों के वीडियो भेजे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जम्वाल ने वांगचुक को बुधवार की हिंसा के पीछे मुख्य व्यक्ति बताया। उन्होंने बताया कि इस झड़प में चार लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।



इसके बाद ही शुक्रवार को वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया और राजस्थान के जोधपुर की एक जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- नाना ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह ने की कश्मीर की रक्षा, नातिर सहेज रही डोगरा विरासत, जानें इनकी कहानी और संघर्ष



“जांच में वांगचुक के खिलाफ क्या पाया गया है, इसका खुलासा अभी नहीं किया जा सकता। प्रक्रिया चल रही है और अगर आप उनकी प्रोफ़ाइल और इतिहास देखें, तो यह सब YouTube पर उपलब्ध है। उनके भाषण ने भड़काने का काम किया क्योंकि उन्होंने अरब स्प्रिंग और नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हालिया अशांति के बारे में बात की। उनका अपना एजेंडा था।chandigarh-state,Khalistani terrorist Parvinder Singh, Pindi extradited Abu Dhabi,Khalistani terrorist Parvinder Singh,Parvinder Singh extradition,Abu Dhabi extradition,Babbar Khalsa International,Khalistani terrorism Punjab,Harvinder Singh Rinda,Interpol Red Corner Notice,Punjab Police operation,India UAE cooperation,Terrorism investigation 2025,Punjab news   
विदेशी फंडिंग-एफसीआरए के उल्लंघन की जांच जारी

एसडी जम्वाल ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी फंडिंग और एफसीआरए के उल्लंघन की जांच चल रही है। हमारे पास एक पीआईओ है जो सीमा पार रिपोर्टिंग कर रहा था और वांगचुक के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के वीडियो भेज रहा था। पुलिस प्रमुख ने वांगचुक की कुछ विदेश यात्राओं का भी हवाला दिया और उन्हें संदिग्ध बताया। जम्वाल ने पत्रकारों को बताया कि वांगचुक ने पाकिस्तान में द डॉन के एक कार्यक्रम में भाग लिया और बांग्लादेश भी गए।“



यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक क्यों हुए अरेस्ट, कैसे हुई हिंसा की शुरुआत? लद्दाख के DGP ने सबकुछ बताया
वांगचुक ने आंदोलन का रूख बदलने का प्रयास किया

वांगचुक, लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस द्वारा केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे हैं। जम्वाल ने कहा कि वांगचुक ने मंच को हाईजैक करने की कोशिश की और केंद्र और लद्दाख के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत को विफल करने की कोशिश की। वांगचुक ने अपनी भूख हड़ताल जारी रखी जबकि उन्हें पता था कि दोनों पक्षों के बीच 25 सितंबर को एक अनौपचारिक बैठक होने वाली है।


पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है

उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता की बुधवार की हिंसा में विदेशी साज़िश संबंधी टिप्पणी पर डीजीपी जम्वाल ने कहा कि तीन नेपाली नागरिकों को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। बुधवार की हिंसा के सिलसिले में कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से कम से कम आधा दर्जन पर सरगना होने का संदेह है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा।



यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com