search
 Forgot password?
 Register now
search

पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली लुधियाना मर्डर की जिम्मेदारी

cy520520 2025-11-5 20:47:37 views 1094
Murder in Punjab: पंजाब में एक और कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में कबड्डी खिलाफ गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, मंगलवार (4 नवंबर) देर रात चार नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और 23 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह एवं उसके दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय गुरविंदर और उनके दोस्त धर्मवीर और लवप्रीत सिंह गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।



इसी दौरान अचानक हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। मौके से कई खाली कारतूस मिले हैं। इसकी जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से एक सोशल मीडिया हैंडल से किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि हत्या करण मदपुर और तेज चक ने की थी। इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरज़ू बिश्नोई ने ली है।



इस पोस्ट में बिश्नोई गैंग के “दुश्मनों“ को भी धमकी दी गई है। पोस्ट में लिखा गया है, “यह उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो हमारे दुश्मनों का साथ देते हैं। या तो अपने तौर-तरीके सुधारो या अगली गोली के लिए तैयार रहो जो तुम्हारे सीने में चुभेगी। या तो पीछे हटो, वरना हम जानते हैं कि तुम्हें कैसे मिटाना है।“ NDTV के मुताबिक, सिंह 2016 के बाद से पंजाब में मारे गए 10वें कबड्डी खिलाड़ी हैं। सूत्रों का कहना है कि इस खेल का संबंध अपराध, ड्रग माफिया और गैंगस्टरों से है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-chunav-2025-liquor-ban-blockade-in-up-border-officials-worked-tirelessly-to-prevent-smuggling-article-2257913.html]Bihar Chunav: बिहार में शराबबंदी, UP में नाकाबंदी, चुनाव के दौरान तस्करी रोकने लिए सीमा पर अधिकारियों ने कैसे लगाया एड़ी चोटी का दम
अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/they-said-gurdwaras-are-for-sikhs-hindus-heartbroken-after-pak-denies-entry-to-nankana-sahib-article-2257869.html]\“गुरुद्वारे सिखों के लिए हैं हिंदुओं के लिए नहीं...\“, पाकिस्तान ने हिंदू तीर्थयात्रियों को ननकाना साहिब जाने से रोका, वीजा रद्द होने से आहत श्रद्धालु
अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 4:09 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/zardari-s-ex-aide-s-explosive-claim-26-11-mumbai-attacks-followed-his-no-first-use-nuclear-offer-to-india-article-2257789.html]26/11 Mumbai Attacks: मुंबई के 26/11 हमलों पर हुआ बड़ा खुलासा! पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के सहयोगी ने किया विस्फोटक दावा
अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 3:34 PM

इससे पहले पंजाब के लुधियाना में जगराओं शहर में 31 अक्टूबर को दिनदहाड़े 25 वर्षीय एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर लुधियाना (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ASP) के कार्यालय के पास हुई।



पुलिस ने बताया कि सिंह निजी कारणों से शहर आया था और पांच-छह हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।



एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें भेज दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला हो सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।



ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Vote Chori: \“Gen Z को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं\“; राहुल गांधी के \“H बम\“ आरोपों पर BJP का पलटवार



पंजाब में कबड्डी सालों से पैसे और शक्ति का प्रतीक बन गया है। लेकिन इसमें गैंगस्टरों और ड्रग माफियाओं की घुसपैठ भी हुई है। कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के बीच इसकी लोकप्रियता ने लाखों लोगों को विदेश से और बिना किसी हिसाब-किताब के इस खेल में आकर्षित किया। इससे कई खिलाड़ियों को धन और विदेशी संपर्क अर्जित करने में मदद मिली।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com