search
 Forgot password?
 Register now
search

नोएडा में ऑनलाइन गेम में पांच लाख हारने पर युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, हिमाचल से मिला_deltin51

cy520520 2025-9-29 14:05:54 views 1270
  गेम में पांच लाख हारने पर युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, हिमाचल से मिला





जागरण संवाददाता, नोएडा। कासगंज से अपने जीजा के घर नोएडा आया और 21 सितंबर को लापता युवक ने खुद ही अपने अपहरण की कहानी रची थी। आनलाइन गेम में पांच लाख रुपये हारने से हुए कर्ज को चुकाने के लिए झूठी योजना बनाई थी। वह हिमाचल में पहले नौकरी करने वाली जगह जाकर छिप गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्वजन को अपने ही मोबाइल से मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। नोएडा फेज दो थाना पुलिस ने सोलन से युवक को सकुशल बरामद कर जेल भेज दिया। उससे पांच एटीएम, एक आधार कार्ड व एक मोबाइल मिला।



कासगंज के नगला करन गांव के शिवम का बड़ा भाई आशाराम 13 सितंबर को घर से नोएडा नयागांव में रहने वाले जीजा के घर आया था। नोएडा से 17 सितंबर को घर जाने की बात कहकर निकला था। आशाराम ने अंतिम बार जीजा को फोन कर दादरी बस अड्डे से बस लेना बताया, लेकिन वह अगले दिन भी घर नहीं पहुंचा था।

खोजबीन करने के दौरान 21 सितंबर को शिवम के पास आशाराम के मोबाइल से वाट्सएप मैसेज और एक फोटो आया। फोटो में आशाराम के हाथ-पैर बंधे और मुंह पर रूमाल बंधा था। 20 लाख रुपये देने की मांग थी। शिवम ने डरकर पांच हजार रुपये भेज दिए। कासगंज पुलिस ने शिवम को नोएडा भेज दिया। 24 सितंबर को शिवम को फेज दो थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

Shardiya Navratri 2025,Maa Kalratri,Navratri Day 7,Durga Puja, Kalratri Aarti, Hindu Festivals 2025, Shardiya Navratri rituals, Goddess Durga, Spiritual Significance, Navratri celebration   

पुलिस ने जांच की तो आशाराम के जीजा को फोन दिल्ली से करने और अंतिम लोकेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन में मिली। टीम ने वहां पहुंच खोजबीन शुरू की। स्वजन ने बताया कि यहां से 60 किलोमीटर दूर बद्दी गांव में आशाराम पहले नौकरी करता था। पुलिस ने वहां जाकर आशाराम के फोटो की मदद से पूछताछ की।

बंधक बने फोटो में दिखी टाइल्स के बारे में स्थानीय लोगों ने कुछ अहम बात बताई। इससे पुलिस 40 कमरों की तीन मंजिला बिल्डिंग में पहुंच गई। जहां से फोटो भेजा गया था। बिल्डिंग में आशाराम किराये पर कमरा लेकर रहता था। पुलिस ने उसे दबोच लिया।


जानकार की मदद से खिंचावाया था फोटो

सीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आशाराम आनलाइन गेम खेलता है और उसमे रकम भी लगाता है। उसने मजबूरी बताकर अपने दोस्तों से करीब पांच लाख रुपये उधार हो गए। वह रकम को गेम में हार गया। दोस्तों के तकाजा करने पर उसने खुद के अपहरण की योजना बनाई।

उसको पता था कि स्वजन के पास गांव में छह बीघा जमीन है। वह उसको बेचकर 20 लाख रुपये दे देंगे। उधारी चुका देगा। शेष रकम से मौज-मस्ती करेगा। उधर, उसने खुद को बंधक बनाने का फोटो एक जानकार की मदद से खींचा था। जानकार को बताया था कि गर्लफ्रेंड और स्वजन को डराने के लिए फोटो भेजेगा।





like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153662

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com