पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव आज। सांकेतिक फोटो
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश में जिला परिषद की 347 व ब्लाक समिति (बीडीसी) की 2,838 सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। शनिवार देर शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राज्य चुनाव आयोग राज कमल चौधरी ने बताया कि मतदान के लिए करीब 90 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सीनियर आइएएस व पीसीएस अधिकारियों को आब्जर्वर बनाया गया है। पटियाला, संगरूर, बरनाला, तरनतारन, रूपनगर, जालंधर, कपूरथला व मोगा में आइपीएस अधिकारी आब्जर्वर के तौर पर तैनात किए हैं।
शांतिपूर्वक मतदान के लिए करीब 44 हजार पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना 17 दिसंबर को होगी। 22 जिलों में जिला परिषद के लिए 1,280 व ब्लाक समिति के लिए 8,495 उम्मीदवार मैदान में हैं। 860 पोलिंग स्टेशनों को अति संवेदनशील और 3,405 को संवेदनशील घोषित किया है। वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
340 आप प्रत्याशी बीडीसी चुनाव बिना मुकाबले जीते हैं। कांग्रेस के तीन और नौ आजाद प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं।
ब्लॉक समिति चुनाव
आप के 2,771, कांग्रेस के 2,433, शिअद के 1,814, भाजपा के 1,127, बसपा के 195, अकाली दल (अमृतसर) के 3 और आजाद उम्मीदवार 686 मैदान में हैं।
जिला परिषद
आप के 343, कांग्रेस के 331, शिअद के 298, भाजपा के 215, बसपा के 50 और अकाली दल (अमृतसर) के चार उम्मीदवार मैदान में हैं। |