9 करोड़ की Rolls-Royce में बैठे दिखे राहुल गांधी, अंदर बैठ लिया एक्सपीरियंस, वीडियो हुआ वायरल

cy520520 Yesterday 17:47 views 866
  

राहुल गांधी का Rolls-Royce Phantom को देखते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। जर्मनी दौरे पर गए राहुल गांधी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में गिनी जाने वाली Rolls-Royce Phantom को करीब से देखते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके BMW हेडक्वार्टर (म्यूनिख) दौरे के दौरान का बताया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Rolls-Royce Phantom के साथ राहुल गांधी

  • राहुल गांधी इस समय जर्मनी में हैं, जहां उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान वह BMW के मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले उनका BMW F450 GS एडवेंचर मोटरसाइकिल को देखते हुए वीडियो सामने आया था, और अब Rolls-Royce Phantom के साथ उनका वीडियो चर्चा में है।
  • वायरल वीडियो में राहुल गांधी को Phantom की फ्रंट सीट और रियर सीट एक्सपीरियंस लेते हुए देखा जा सकता है। वह कार के डिजाइन, पेंट क्वालिटी और Rolls-Royce की पहचान माने जाने वाले ‘Spirit of Ecstasy’ बोनट ऑर्नामेंट को भी ध्यान से देखते नजर आते हैं। वीडियो से साफ है कि वह कार के लग्जरी और क्राफ्टमैनशिप को काफी करीब से समझने की कोशिश कर रहे हैं।


LoP Shri @RahulGandhi visited BMW World in Munich, Germany, and took a guided tour of BMW Welt and the BMW Plant.

He was pleased to see TVS’s 450cc motorcycle, developed in partnership with BMW—a proud moment to witness Indian engineering on display.

Manufacturing is the… pic.twitter.com/iqiMCAQD23 — Congress (@INCIndia) December 17, 2025
  
भारत में Rolls-Royce Phantom की कीमत

भारत में Rolls-Royce Phantom की शुरुआती कीमत करीब 9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार दुनिया की सबसे महंगी और बेस्पोक लग्जरी कारों में से एक मानी जाती है।
Rolls-Royce Phantom का इंजन

इस कार का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन है, जो करीब 563 hp की पावर और 900 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इतनी बड़ी और भारी कार होने के बावजूद Phantom बेहद स्मूद और शांति से चलती है। इसका सस्पेंशन सिस्टम “मैजिक कार्पेट राइड” जैसा अनुभव देता है, जिसमें खराब सड़कें भी अंदर बैठे यात्रियों तक महसूस नहीं होतीं।
Rolls-Royce Phantom की खासियत

  • Rolls-Royce Phantom को दुनिया की सबसे बेहतरीन और अल्ट्रा-लग्ज़री कारों में गिना जाता है। यह सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि शान, सुकून और बारीकी से की गई कारीगरी का शानदार उदाहरण है। Phantom उन लोगों के लिए बनाई जाती है जो कार में सिर्फ सफर नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव चाहते हैं।
  • Rolls-Royce Phantom की खासियत इसके इंटीरियर में भी साफ नजर आती है। इसमें बैठते ही आपको शोर-शराबे से बिल्कुल अलग, एक शांत और सुकून भरा माहौल मिलता है। कार में मसाज और वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं, जो लंबे सफर को भी आरामदायक बना देती हैं। पीछे बैठने वालों के लिए लेगरूम और कम्फर्ट को खास तौर पर ध्यान में रखा गया है, जिससे यह कार मालिक से ज्यादा अक्सर शॉफर-ड्रिवन होती है।
  • Phantom में मिलने वाला 4-व्हील स्टीयरिंग सिस्टम इसे साइज में बड़ी होने के बावजूद आसान ड्राइविंग अनुभव देता है। वहीं, इसका बाहरी डिजाइन बेहद शालीन और रॉयल है। आगे लगा ‘Spirit of Ecstasy’ बोनट ऑर्नामेंट Rolls-Royce की पहचान है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
136839

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.