search
 Forgot password?
 Register now
search

भारत में बढ़ने वाली है औसत सैलरी, ब्रिटिश-अमेरिकी फर्म का दावा; किन-किन सेक्टर में होगी बढ़ोतरी? देखें लिस्ट

deltin33 2025-10-8 03:06:41 views 1261
  भारत में रियल एस्टेट, एनएफबीसी समेत तमाम सेक्टर्स में सैलरी बढ़ने वाली है।





नई दिल्ली| India average salary 2026: भारत में अगले साल यानी 2026 में औसत सैलरी में बढ़ोतरी होने जा रही है। यह जानकारी ब्रिटिश-अमेरिकी फर्म एओन (Aon) की सालाना रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में औसत वेतन वृद्धि 8.9% रही थी, जो अब थोड़ा बढ़कर 9% रहने का अनुमान है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Aon ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। इसका श्रेय घरेलू खपत, निवेश और नीति सुधारों को जाता है। रिपोर्ट में बताया गया कि रियल एस्टेट/इंफ्रास्ट्रक्चर और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs) में वेतन वृद्धि सबसे अधिक रहने की संभावना है। वहीं, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग डिजाइन, रिटेल और लाइफ साइंसेज सेक्टर में भी अच्छी सैलरी हाइक देखने को मिल सकती है।


किन सेक्टरों में सबसे ज्यादा बढ़ेगी सैलरी?

  

  
सेक्टर2025 में सैलरी ग्रोथ (%)2026 का अनुमान (%)
ऑटोमोबाइल/वाहन निर्माण9.89.6
बैंकिंग8.58.6
केमिकल्स8.58.8
ई-कॉमर्स8.99.2
इंजीनियरिंग डिजाइन सर्विसेज9.69.7
मैन्युफैक्चरिंग9.49.2
FMCG/FMEG99.1
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स9.49.5
लाइफ साइंसेज9.69.6
NBFCs9.810
रियल एस्टेट/इंफ्रास्ट्रक्चर10.510.9
रिटेल99.6
टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग76.8
टेक प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट्स9.39.4
कुल भारत औसत8.99






यह भी पढ़ें- UPI New Rules: पिन की नहीं होगी जरूरत, फिंगरप्रिंट-फेस रिकग्निशन से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट; कब से लागू होगा बदलाव?
कंपनियां अब स्थिर टैलेंट पर फोकस कर रहीं

Aon के रूपांक चौधरी, पार्टनर और टैलेंट सॉल्यूशंस हेड ने कहा कि,



“रियल एस्टेट और NBFC सेक्टर टैलेंट इन्वेस्टमेंट में आगे हैं। कंपनियां अब सैलरी स्ट्रक्चर को रणनीतिक रूप से डिजाइन कर रही हैं ताकि विकास और स्थिरता दोनों बनी रहे।“


रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर घटकर 17.1% रह गई है, जो 2024 में 17.7% और 2023 में 18.7% थी। यानी कंपनियां अब कर्मचारियों को लंबे समय तक जोड़ने में सफल हो रही हैं।



Aon के एसोसिएट पार्टनर अमित कुमार ओटवानी का कहना है कि,


“हालिया टैक्स सुधारों और नीति बदलावों से भारत का बिजनेस माहौल बेहतर हुआ है। कंपनियां अगर अपनी पे-स्ट्रैटेजी को इन बदलावों के साथ जोड़ेंगी, तो उन्हें बेहतर टैलेंट आकर्षित करने में मदद मिलेगी।“


यानी साफ शब्दों में कहें तो रिपोर्ट यह बताती है कि भारत की सैलरी ग्रोथ रफ्तार अभी भी दुनिया के कई देशों से आगे है। आने वाले साल में कंपनियां स्किल डेवलपमेंट और टैलेंट रिटेंशन पर ज्यादा ध्यान देने वाली हैं, जिससे जॉब मार्केट में और स्थिरता आने की उम्मीद है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com