दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के गोल्डन गेट इलाके के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मोटरसाइकिल कई मीटर दूर जा गिरी और चालक सड़क पर बुरी तरह पटक गया। हादसे के तुरंत बाद आस-पास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल को संभालने की कोशिश की।
शुरुआती जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक सही दिशा में अपनी लेन में आ रहा था, तभी अचानक सफेद रंग की थार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थार में कुछ महिलाएँ भी सवार थीं। टक्कर मारने के बाद थार चालक ने रुककर मदद करने की बजाय गाड़ी तेज़ी से मोड़ी और मौके से फरार हो गया। लोगों ने गाड़ी का पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन वह नज़र से ओझल हो गई।
यह भी पढ़ें- लुधियाना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला; दोनों की मौत
दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल।
यह भी पढ़ें- पंजाब के युवक की इटली में मौत से परिवार में पसरा मातम, परिजनों की मोदी सरकार से शव वापस लाने की मांग
लोगों में घटना के बाद रोष
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन लगभग एक घंटे बाद एंबुलेंस के मौके पर पहुंचने से लोगों में भारी रोष देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने कहा कि समय पर चिकित्सा सहायता न मिलना बेहद लापरवाही है, और ऐसी देरी कई बार गंभीर स्थिति को और खतरनाक बना सकती है। घायल युवक को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस खंगा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी थार चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि फुटेज मिलते ही दोषी चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि मामले में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें- पठानमाजरा विधायक को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत नहीं, भगोड़ा घोषित करने संबंधी आदेश मामले में अगली सुनवाई सोमवार |