जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच बीते 24 घंटे से मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को उड़ा दिया है। वहीं इस मुठभेड़ से सोमवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। किश्तवाड़ में चल रहे इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना के हवलदार गजेंद्र सिंह 19 जनवरी 2026 की रात को चल रहे ऑपरेशन TRASHI-I के दौरान शहीद हो गए।
भारतीय सेना का जवान शहीद
X पर किए गए एक पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स के प्रवक्ता ने हवलदार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) ने सभी रैंक के अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर ऑपरेशन TRASHI-I के दौरान दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मानपूर्वक नमन किया। यह ऑपरेशन 18–19 जनवरी 2026 की रात को चल रहा था। बयान में बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान हवलदार सिंह ने अद्भुत साहस और बहादुरी का परिचय दिया।
कॉर्प्स ने आगे कहा कि, उनका आचरण भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को दर्शाता है, जिसमें निडरता, वीरता और कर्तव्य के प्रति पूरी निष्ठा साफ दिखाई देती है। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस कठिन समय में व्हाइट नाइट कॉर्प्स और भारतीय सेना परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग देगी।
आतंकियों से मुठभेड़ है जारी
बता दें कि जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बीते 24 घंटे से मुठभेड़ जारी है। किश्तवाड़ के ऊपरी जंगली इलाके सोनार में सेना की व्हाइट नाइट कोर का आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ जारी है। बीते रविवार से ये मुठभेड़ जारी है और इसमें भारतीय सेना का आठ जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों में से तीन को एयरलिफ्ट कर उधमपुर लाया गया था। वहीं सोमवार को हवलदार गजेंद्र सिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं।