संवाद सूत्र, सफदरगंज (बाराबंकी)। लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जा रही सीएनजी कंटेनर का वाल्व खराब होने से गैस का तेजी से रिसाव होने लगा। यह नजार देख आसपास अफरा तफरी मच गई और उस लेन का यातायात ठप हो गया। कंटेनर के चालक व पुलिस की सूझबूझ व साहस से गैस रिसाव को बंदकर बड़ा हादसा टाला जा सका।
देवा रोड पर स्थित रिलायंस प्लांट से सीएनजी का एक कंटेनर जिसमें गैस के 30 टैंक थे। यह कंटेनर रामसनेहीघाट से असंद्रा मार्ग पर स्थित एक सीएनजी पंप पर जा रहा था। सफदरगंज में लखनऊ-अयाेध्या हाईवे पर स्थित दादरा चौराहा से थोड़ा आगे ही अचानक सीएनजी कंटेनर का मुख्य वाल्व लीक हो गया। जिससे काफी तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। चालक ने तत्काल वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे एसओ सफदरगंज अमर चौरसिया ने रिलायंस प्लांट के अधिकारियों से बात की। इसके बाद चालक व पुलिस की सूझबूझ से गैस का रिसाव बंद किया जा सका। एसओ ने बताया कि प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य वाल्व के अतिरिक्त सभी टैंक में वाल्व लगे होते हैं, यदि उनको बंद कर दिया जाए तो रिसाव बंद हो जाएगा। पुलिस और चालक ने साहस का परिचय देते हुए रिसाव के बीच अन्य वाल्व बंद किए और रिवास बंद हो गया।
डायवर्ट किया यातायात
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एहतियाती के तौर पर यातायात को तत्काल डायवर्ट कर दिया। उस लेन का यातायात बंद करा दिया गया और दूसरी लेन व अन्य मार्गों पर उन वाहनों को मोड़ दिया गया है। साथ ही आसपास आग या चिंगारी से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरती जाने लगी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। हालांकि, इस दौरान वाहन से काफी दूर सैकड़ो राहगीर व ग्रामीण एकत्र होकर रिसाव का नजारा देख रहे थे। |
|