काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में जोरदार धमाका हुआ।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तालिबान के गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में हुए धमाके में कई लोग मारे गए हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने रॉयटर्स को बताया, \“शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।\“
उन्होंने कहा कि ज्यादा जानकारी बाद में जारी की जाएगी। बता दें शहर-ए-नवा इलाका विदेशियों का घर है और इसे काबुल के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है।
(खबर अपडेट हो रही है) |