भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में दो पटवारियों के खिलाफ चालान पेश (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, अंबाला। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला ने भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो पटवारियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय, अम्बाला में चालान प्रस्तुत किए हैं।
पहले मामले में, गांव ठरवा माजरी के हल्का पटवारी चरणजीत सिंह (अतिरिक्त चार्ज शाहपुर) पर विरासत इंतकाल दर्ज करने और तस्दीक करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोप है कि उसके पिता के नाम दर्ज लगभग 26 कनाल भूमि का इंतकाल उसके व परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज करने की एवज में आरोपी द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। इस शिकायत पर अभियोग संख्या 10 दिनांक 29 अप्रैल 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई।
रिकॉर्डिंग और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चालान पेश किया गया है। आरोपी वर्तमान में जमानत पर है।
दूसरे मामले में, मुलाना क्षेत्र के हल्का पटवारी जगदीश पर विरासत इंतकाल दर्ज करने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अभियोग संख्या 25 दिनांक 5 अक्टूबर 2023 दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में भी आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत माननीय न्यायालय, अम्बाला में चालान प्रस्तुत किया गया है। आरोपी इस प्रकरण में भी जमानत पर है।राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कहा है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। |
|