LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 286
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल् कार्यालय (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं दस फरवरी से शुरू होने वाली हैं। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने सभी छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूलों ने भी छात्रों को प्रवेश पत्र देना शुरू कर दिया है। यदि किसी वजह से किसी छात्र का प्रवेश पत्र स्कूल से नहीं मिल पा रहा है तो वह स्कूल की वेबसाइट या बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र शहर के लीड स्कूल में आएंगे। इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्र के पास के पुलिस थाने में पहुंचाए जाएंगे।
यहां यह बता दें कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा दस फरवरी से और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए तैयारियां चल रही है। यदि किसी वजह से छात्र का प्रवेश पत्र खो जाता है या प्रवेश पत्र के साथ कुछ गड़बड़ हो जाती है तो छात्र स्कूल की वेबसाइट या बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
दो फरवरी से बांटी जाएगी परीक्षा सामग्री व प्रश्नपत्र
बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा प्रश्न पत्र 28 जनवरी को आ जाएंगे। इन्हें स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इसके साथ ही दो फरवरी से परीक्षा सामग्री का वितरण संबंधित केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों को बांटी जाएगी। साथ ही इसी दौरान प्रश्न पत्र भी संबंधित परीक्षा केंद्र के पास के पुलिस थाने में पूरी सुरक्षा के साथ रखवाया जाएगा। इसके बाद परीक्षा शुरू होने से पहले कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रश्न पत्रों को परीक्षा केंद्र पर ले जाया जाएगा।
इन परीक्षा केंद्रों पर रहेगी विशेष नजर
जिलेभर में 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 50 परीक्षा केंद्र प्राइवेट स्कूलों के भवनों में हैं। ऐसे में जो परीक्षा केंद्र प्राइवेट स्कूलों के भवन में हैं, उन पर विभाग विशेष तौर पर नजर रखेगा। इन सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे इन भवनों में परीक्षा में पूरे समय नजर रखी जा सके। जिससे यहां पर नकल जैसी कोई गतिविधि न हो सके और असामाजिक तत्व भी परीक्षा केंद्र तक न पहुंच सकें।
बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। स्कूलों से छात्रों को दिए जा रहे हैं। साथ ही प्रश्नपत्र भी 28 जनवरी तक आ जाएंगे। इसके बाद दो फरवरी को परीक्षा सामग्री का वितरण किया जाएगा।
- हरिओम चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर |
|