जागरण संवाददाता, कानपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के 22 जनवरी के कानपुर आगमन को लेकर पार्टी संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है।
सर्किट हाउस में तैयारी बैठकों के बाद साफ नजर आने लगा है कि यह दौरा सिर्फ संगठनात्मक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आगामी राजनीतिक समीकरणों की झलक भी देगा।
स्वागत के बहाने जहां संगठन अपनी एकजुटता दिखाने में जुटा है, वहीं भावी विधानसभा प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत के प्रदर्शन की तैयारी में भी लग गए हैं। युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक करके पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी।
वहीं किस चौराहे पर किस नेता का स्वागत होगा, किस विधानसभा से कितनी भीड़ पहुंचेगी और किसके पोस्टर सबसे ज्यादा नजर आएंगे, इसे लेकर अंदरखाने प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है।
सोमवार को प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित, जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह ने पदाधिकारियों के साथ जाजमऊ से लेकर कंपनी बाग चौराहे तक प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया।
सड़क पर स्वागत तोरण द्वार लगाने और जनप्रतिनिधियों-कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपने का फैसला किया।
युवा मोर्चा ने नरोना चौराहे पर स्वागत और मोटरसाइकिल रैली की योजना बनाई है, जिससे युवाओं की भागीदारी भी प्रमुखता से दिखेगी। प्रदेश अध्यक्ष का यह पहला कानपुर का दौरा आने वाले चुनावी संकेत भी देगा। |