रोहित गोदारा गैंग के नाम पर रंगदारी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, झज्जर। शहर के निजी अस्पताल संचालकों से रंगदारी मांगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब रोहित गोदारा गैंग के नाम पर एक और निजी क्लीनिक संचालक से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चिकित्सक ने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे उनके पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से काल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम महेंद्र बताया और खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताया।
आरोपी ने चिकित्सक से दो करोड़ रुपये की मांग की और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चिकित्सक को सुरक्षा मुहैया कराई है और उनके निजी क्लीनिक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
झज्जर सीआईए प्रभारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर टीम के सहयोग से उस देश और स्थान का पता लगाया जा रहा है जहां से काल की गई थी।
गौरतलब है कि करीब तीन माह पहले भी एक पूर्व विधायक के बेटे और अस्पताल संचालक से रंगदारी मांगी गई थी, जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। अब इस नई घटना ने शहर के चिकित्सकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। फिलहाल पुलिस की टीमें अलग-अलग पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। |
|