घायल दारोगा
संवाद सूत्र, जागरण, दियोरिया (पीलीभीत)। मुख्यमंत्री योगी की पुलिस का इकबाल न सिर्फ प्रदेश में बुलंद है, बल्कि अन्य राज्यों में भी मिसाल दी जाने लगी है, लेकिन कस्बे के गांव मुड़िया भगवंतपुर में दुस्साहसी प्रधान प्रतिनिधि ने दारोगा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। प्रधानपति ने अपने साथियों के सहयोग से दारोगा पर जानलेवा हमला किया। किसी तरह बचकर भागे दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपित प्रधानपति विमल मिश्रा, उसके भाई निर्मल मिश्रा, ओमहरि मिश्रा, तीन-चार अज्ञात व्यक्ति और दो-तीन अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया भगवंतपुर में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्राम प्रधान के पति विमल मिश्रा ने हल्का दारोगा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल दियोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पीड़ित दरोगा अखिलेश चौहान ने अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि वह विभागीय कार्यों के सिलसिले में क्षेत्र में निकले हुए थे। इसी दौरान वह मुड़िया भगवंतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम प्रधान सोनी मिश्रा के पति विमल मिश्रा से ग्रामीण मैकूलाल का मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र देने को कहा। आरोप है कि इस बात पर विमल अचानक आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से दारोगा पर हमला कर दिया। दारोगा ने बताया कि वार से बचने के लिए जब वह पीछे हटे तो उनकी जैकेट फट गई।
इसके बाद विमल मिश्रा समेत कई अन्य लोगों ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और हाथ-पैर से की गई पिटाई में दारोगा बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को एंबुलेंस से दियोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और पीड़ित दरोगा से पूछताछ की। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में निकले सब इंस्पेक्टर पर हमला किया गया है। मामले में एक आरोपित प्रधानपति विमल मिश्रा गिरफ्तार कर लिया, बाकी की तलाश की जा रही है।
मुड़िया भगवंतपुर में गांव में प्रधान प्रतिनधि विमल मिश्रा व उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यहार किया। इसका संज्ञान लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- विक्रम दहिया, अपर पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें- मात्र ₹3100 में देखें बाघों का कुनबा! पीलीभीत जंगल सफारी की नई रेट लिस्ट और बुकिंग नियम जारी |