LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 470
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। शिक्षा भवन में पान-गुटखा खाकर थूकना कर्मियों को महंगा पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है।
16 जनवरी को शिक्षा भवन के सभी कार्यालय कक्षों के भौतिक निरीक्षण के दौरान कई कर्मियों के बैठने की जगह के पास खिड़कियों और दीवारों पर पान-गुटखा थूकने के स्पष्ट निशान पाए गए।निरीक्षण में यह भी सामने आया कि खिड़कियों और दीवारों पर काफी गंदगी जमी हुई थी, जो कार्यालय की गरिमा और स्वच्छता मानकों के प्रतिकूल है।
इस प्रकरण में लिपिक, डीआरपी, डाटा एंट्री आपरेटर एवं प्रतिनियुक्त परिचारी सहित कुल 10 कर्मियों को दोषी पाया गया। जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, सभी संबंधित कर्मियों के एक दिन के वेतन की कटौती की गई है।
साथ ही, सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता की पुनरावृत्ति होने पर उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इस आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित कर्मियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ भेज दी गई है।
वहीं, शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रशाखाओं का नियमित एवं औचक रूप से भौतिक निरीक्षण करते रहें, ताकि कार्यालयों में स्वच्छता और अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। |
|