Bihar MLC elections : सुपौल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों को लेकर हुई बैठक
जागरण संवाददाता, सुपौल। Bihar MLC elections: सुपौल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर सहमति के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों का स्वागत किया गया।
तदुपरांत बिहार विधान परिषद, 2026 के निर्वाचन हेतु प्रस्तावित मतदान केंद्रों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सुपौल जिलांतर्गत प्रस्तावित मतदान केंद्रों की कुल संख्या-13 (सहायक मतदान केन्द्र सहित) है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्र सरकारी भवन में स्थित है।
सभी प्रखंड के मतदाता अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे तथा सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के निर्वाचक अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल का कार्यालय वेश्म में प्रस्तावित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि विभागीय निदेश के आलोक में सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों पर 1400 से कम मतदाता हैं तथा मतदान केंद्र संख्या 45- प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज का कार्यालय वेश्म में 1400 से अधिक मतदाता होने के कारण उसी परिसर स्थित अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज का कार्यालय वेश्म में सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव दिया गया है। उक्त सभी मतदान केंद्रों पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निम्नांकित मतदान केंद्रों की सूची पर सहमति दी।
मतदान केंद्र संख्या व भाग संख्या-मतदान केंद्रों का नाम-निर्वाचकों की संख्या
- -34-प्रखंड विकास पदाधिकारी, मरौना का कार्यालय वेश्म-379
- -35-प्रखंड विकास पदाधिकारी, निर्मली का कार्यालय वेश्म-306
- -36-प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायगढ़ भपटियाही का कार्यालय वेश्म-683
- -37-प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनपुर का कार्यालय वेश्म-598
- -38-अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल का कार्यालय वेश्म-529
- -39-प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुपौल का कार्यालय वेश्म-1153
- -40-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरा का कार्यालय वेश्म-1356
- -41-प्रखंड विकास पदाधिकारी, राघोपुर का कार्यालय वेश्म-831
- -42-प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रतापगंज का कार्यालय वेश्म-409
- -43-प्रखंड विकास पदाधिकारी, बसंतपुर का कार्यालय वेश्म-860
- -44-प्रखंड विकास पदाधिकारी, छातापुर का कार्यालय वेश्म-833
- -45-प्रखंड विकास पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज का कार्यालय वेश्म-850
- -45 (क)- अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज का कार्यालय वेश्म-687
|
|