तस्वीर का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कार से हुए सड़क हादसे में कम से कम पांच महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना सोमवार को बरेला में हुई। पुलिस ने बताया कि कार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सूर्यकांत शर्मा ने कहा, “बरेला में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच महिलाओं की मौत हो गई।“
मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10 लाख का मुआवजा
उन्होंने बताया, “परिवार वाले गुस्से में थे और उन्होंने यहां सड़क जाम कर दी थी। उन्होंने मांग की कि मृतक को ज़्यादा से ज़्यादा मुआवजा दिया जाए। इस पर जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार की सहमति से मृतक को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने पर सहमति जताई है।“
कार का मालिक गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में सही इलाज भी मिलेगा। हमने शामिल गाड़ी को जब्त कर लिया है और गाड़ी का मालिक हमारी हिरासत में है। जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।“
यह भी पढ़ें: झाबुआ मेले में बड़ा हादसा : ड्रैगन झूला गिरा, 14 विद्यार्थी घायल, मची अफरा-तफरी |
|