लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित भाजपा कार्यालय के निकट पलटी बस, मौजूद पुलिसकर्मी
संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी। गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय करीब 55 यात्री सवार थे, जिनमें से 11 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी दलबल के साथ पहुंचे और घायलों को उपचार कराकर वाहन की व्यवस्था कर उनके गंतव्य को रवाना किया।
यह हादसा कोतवाली नगर में भाजपा जिला कार्यालय से करीब 200 मीटर पहले नारेपुरवा के पास हुआ। हादसे से कुछ देर पहले यह बस चौपुला चौराहे पर एक होटल पर नाश्ता-पानी के लिए खड़ी थी। हादसे के समय बस के तमाम यात्री सो रहे थे।
गोरखपुर से दिल्ली जा रही गोला बस सर्विस की डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिसमें दो युवतियों सहित 11 यात्री घायल हो गए। सीओ सिटी संगम कुमार ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी वापस चले गए। बस यात्रियों को भेजने के लिए पुलिस ने दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर वापस अथवा लखनऊ रवाना किया। बताया जा रहा है कि इस बस के आठ से अधिक ओवर स्पीड व अन्य नियम उल्लंघन के चालान है। नगर कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है। |