पटना में नीट छात्रा की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल (girl hostel in patna) में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले को सुलझाने में जुटी एसआइटी निष्कर्ष के काफी करीब पहुंच चुकी है।
इसके लिए एसआइटी की सात सदस्यीय टीम पटना से लेकर जहानाबाद तक गहन छानबीन कर रही है। एसआइटी के हाथ कुछ ऐसी जानकारी लगी है, जिससे उनकी जांच की दिशा घूम गई है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के बाद दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
छात्रा के मोबाइल की गूगल सर्च हिस्ट्री में 24 दिसंबर और पांच जनवरी को आत्महत्या एवं नींद की दवा के संबंध में क्यों सर्च किया गया था? पुलिस इसे जांच की सबसे अहम कड़ी मान रही है, क्योंकि छात्रा इसके बाद ही जहानाबाद गई और फिर वापस पटना लौटी थी।
एसआइटी गर्ल्स हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख चुकी है, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि छात्रा के कमरे के बाहर कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई थी। उसकी मौत का कनेक्शन जहानाबाद से भी जुड़ सकता है।
SIT जांच की अहम कड़ी
फिलहाल, एसआइटी को कुछ जांच रिपोर्ट और तकनीकी जांच अनुसंधान से साक्ष्य हाथ लगने का इंतजार है। इसके बाद पूरे कांड से पर्दा हट सकता है। फिलहाल, पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं और एसआइटी फूंक-फूंककर कदम रख रही है, ताकि कहीं कोई चूक न हो।
पटना पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद मोबाइल की सर्च हिस्ट्री को सामने रख चुकी है। उसके कमरे से बरामद नींद की दवा और यूरिन में नींद की दवा के डोज के अंश मिलने की बात भी कही थी।
इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि अगर ऐसा है तो उसके पास नींद की दवा कहां से आई थी? क्योंकि नींद की दवा सामान्य तौर पर बिना चिकित्सक की पर्ची दिखाए मेडिकल स्टोर से देने का प्रविधान नहीं है।
एसआइटी की जांच में यह सबसे अहम कड़ी मानी जा रही है, जिससे यह भी उजागर होने की आशंका है, उसने ऐसा कदम किन वजहों से उठाने का प्रयास किया। कहीं उसे कोई ब्लैकमेल कर रहा था या कोई ऐसी बात तो नहीं थी, जिसे वह सामने नहीं रख सकी।
संदेह के घेरे में कुछ लोग
फिलहाल, पुलिस अभी इन सभी बिंदुओं पर गौर कर रही है। सूत्रों की मानें तो एसआइटी के संदेह के घेरे में कुछ लोग हैं। एसआइटी की एक टीम रविवार को कदमकुआं और मुन्ना चक स्थित दो निजी अस्पतालों में छानबीन करने गई थी।
वहां मौजूद चिकित्सक और कर्मियों से पूछताछ के बाद कुछ साक्ष्य जुटाकर साथ ले गई थी। इन दो अस्पतालों में छात्रा का उपचार चला था। वहीं, चार सदस्यीय टीम रविवार को जहानाबाद भी गई थी।
चार से पांच दिनों में आएगी फारेंसिक रिपोर्ट
पटना के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत मामले में सीआइडी जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर एडीजी पारसनाथ ने कहा कि सीआइडी के कमजोर वर्ग के एडीजी अमित कुमार जैन इस मामले को देख रहे हैं।
वह घटनास्थल पर भी गए थे। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जांच के नमूने लिए हैं। अगले चार से पांच दिनों में एफएसएल रिपोर्ट आने की संभावना है। अभी जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
दूसरे दिन भी एसआइटी पहुंची छात्रा के गांव
छात्रा की मौत मामले में एसआइटी की एक टीम दूसरे दिन भी गांव पहुंची और स्वजन से पूछताछ की। टीम में शामिल मेनका रानी ने पीड़ित परिवार से कई अहम जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने छात्रा के पिता व भाई के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की। हालांकि, एसआइटी की टीम ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। एसआइटी की टीम लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक गांव में रही।
यह भी पढ़ें- पटना में नीट छात्रा की मौत का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंचा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले आपराधिक राज
यह भी पढ़ें- पटना में नीट छात्रा की मौत पर सियासत तेज, प्रशांत किशोर के बाद अब कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें- पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे IG, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच हुई तेज
यह भी पढ़ें- पटना में नीट छात्रा की मौत का मामला: शाम ढलते ही बदल गई SIT, अब यौन हिंसा मानकर जांच करेगी टीम |
|