Realme का 8,000mAh बैटरी वाला 5G फोन आज होगा लॉन्च, 24GB RAM के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme आज अपना एक दमदार फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसे कंपनी चीन में Realme Neo 8 के नाम से पेश करने वाली है। Neo 8 को एंड्योरेंस और टॉप-टियर परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में एक बड़ी 8,000mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी। यह फोन काफी हद तक इंडस्ट्री के ट्रेंड के हिसाब से है।
जहां सिलिकॉन-कार्बन बैटरी आने के बाद नया बेसलाइन 7,000mAh हो गया है। हालांकि कंपनी ने चार्जिंग स्पीड के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में 80W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Realme Neo 8 के खास फीचर्स
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1.5K रेज़ोल्यूशन और स्मूथ 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का Samsung AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। ये डिस्प्ले अभी के ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइस में देखने को मिल रहा है और गेमर्स को ये खूब पसंद आएगा। Realme बेहतर हैप्टिक्स के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर और गेमिंग और मीडिया प्लेबैक दोनों को बेहतर बनाने के लिए सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर भी ऑफर करेगा।
पावरफुल चिपसेट और शानदार कैमरा
फोन में पावरफुल चिपसेट भी मिलने वाला है जहां Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिल सकता है, जिसके साथ ही डिवाइस में 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज मिल सकती है। कंपनी ने इस डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी पर भी काफी फोकस किया है जहां Neo 8 IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
कैमरा की बात करें तो फोन में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। जबकि सामने की तरफ फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7 के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें- OnePlus का 7100 mAh बैटरी वाला 5G फोन सिर्फ 22,999 में, सेल में मिल रही है बड़ी डील |