सोहल जागीर के पास पुलिस मुठभेड़ (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर देहाती के सोहल जागीर गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोलीबारी मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक घायल हुआ है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 11 जनवरी 2026 को सोहल जागीर के रहने वाले सुखचैन सिंह के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी।
इस संबंध में थाना शाहकोट में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने इलाके में नाकाबंदी की। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो संदिग्धों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में आरोपित करणवीर की टांग में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी अंग्रेज सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से .30 बोर पिस्तौल, जिंदा व खाली कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
जांच में सामने आया है कि यह फायरिंग विदेश में बैठे आरोपितों की तरफ रची गई साजिश का हिस्सा थी। मुख्य साजिशकर्ता बलवंत सिंह उर्फ बंटा अमेरिका में रह रहा है, जबकि उसका सहयोगी फिलीपींस में है। पुलिस ने विदेश में बैठे आरोपितों के खिलाफ प्रत्यर्पण का प्रयास शुरू कर दी है। |