search
 Forgot password?
 Register now
search

200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ आ रहा एक और नया 5G फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट भी

LHC0088 11 hour(s) ago views 783
  

200MP कैमरा और 7600mAh बैटरी के साथ आ रहा एक और नया 5G फोन, स्नैपड्रैगन चिपसेट भी   






टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल iQOO ने अपना फ्लैगशिप फोन iQOO 15 लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने अपने एक और अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज किया है। जी हां, अब कंपनी अपनी iQOO 15 सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी टॉप-एंड स्मार्टफोन के बाद अब iQOO 15R के नाम से अपना अगला डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने लॉन्च से पहले डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीजर पोस्ट में दिखा डिजाइन

दरअसल iQOO इंडिया के CEO निपुण मार्या ने एक पोस्ट के जरिए फोन को टीज किया है। साथ ही पोस्ट में लिखा है कि \“Power that fits just right\“। साथ ही टीजर पोस्ट में फोन के पिछले डिजाइन को दिखाया गया है जिसमें चेकर पैटर्न, मेटल फ्रेम और डुअल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है।


Power that fits just right, #ComingSoon! #iQOO15R pic.twitter.com/uJ4DYGQoOr — Nipun Marya (@nipunmarya) January 20, 2026


  
iQOO 15R में मिल सकते हैं ये फीचर्स

टीजर पोस्ट में फोन का डिजाइन iQOO Z11 Turbo जैसा लग रहा है, जिसे इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था। इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस में 6.59-इंच 1.5K 144Hz AMOLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है। साथ ही फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट भी मिल सकता है।
200MP रियर कैमरा और बड़ी बैटरी

इतना ही नहीं इस डिवाइस में 200MP रियर कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। फोन में IP68 + IP69 रेटिंग और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7600mAh बैटरी भी मिल सकती है।
iQOO 15R कब तक होगा लॉन्च?

अन्य iQOO स्मार्टफोन्स की तरह अपकमिंग iQOO 15R को भी आप iQOO इंडिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा Amazon.in से खरीद पाएंगे। उम्मीद है कि यह फोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है और हमें जल्द ही फोन की लॉन्च डेट सहित अन्य डिटेल्स मिल सकती हैं।

(सोर्स: निपुण मार्या)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153252

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com