LHC0088 • 11 hour(s) ago • views 749
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें बड़ी संख्या में एमपीवी सेगमेंट के वाहनों का भी योगदान होता है। वाहन निर्माता निसान की ओर से भी कल एमपीवी सेगमेंट में Nissan Gravite को लॉन्च किया जाएगा। इस एमपीवी में किस तरह की खासियत दी जा सकती हैं। कितना दमदार इंजन मिल सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होगी Nissan Gravite
निसान की ओर से भारत में नई एमपीवी के तौर पर Nissan Gravite को कल लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को बजट एमपीवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
क्या होगी खासियत
निर्माता की ओर से इस एमपीवी के डिजाइन की थोड़ी जानकारी दिसंबर 2025 में ही दी गई थी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई है कि इसमें किस तरह के फीचर्स और इंजन के विकल्प दिए जा सकते हैं। इस एमपीवी को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। जिससे यह चार मीटर से कम वाले सेगमेंट में ऑफर की जाएगी।
सा होगा डिजाइन
निसान की ओर से ग्रेवाइट एमपीवी में नए LED DRLs, अलग बंपर्स, व्हील डिजाइन, नए कलर ऑप्शन और एक बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया जा सकता है।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, वायरलेस चार्जिंग पैड, कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
कितना दमदार इंजन
निसान की ओर से ग्रेवाइट एमपीवी को एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसी इंजन को रेनो की ओर से ट्राइवर में भी उपयोग किया जाता है। इस इंजन से एमपीवी को 72 हॉर्स पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसके साथ ही इस एमपीवी में पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प को भी दिया जा सकता है।
किनसे होगा मुकाबला
निर्माता की ओर से इस एमपीवी को बाजार में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसका मुकाबला Maruti Ertiga, Renault Triber जैसी एमपीवी के साथ होगा। |
|