मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की इन बैठकों में मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश के आगामी बजट को अंतिम रूप देने से पहले विभिन्न विभागों के साथ जारी बैठकों के सिलसिले केा आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज मंगलवार को दिनभर में आठ विभागों के साथ अलग अलग बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के वित्तीय मामलों का कार्यभार भी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास ही है।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि बजट पूर्व बैठकों का सिलसिला गत माह ही पूरा किया जाना था,लेकिन किन्हीं कारणों से 24 विभागों क बैठकें नहीं हो पायी थी। अब यह बैठकें 20 जनवरी, 21 जनवरी और 22 जनवरी को होंगी।
यह रहेगी बैठकों की रूपरेखा
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 20 जनवरी मंगलवार की सुबह सचिवालय में ऊर्जा विकास, आवास एवं शहरी विकास, वित्त और राजस्व विभाग की बैठक होगी। यह बैठकें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक महाप्रशासनिक विभाग,विधि-न्याय एवं संसदीय मामले, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग के साथ बैठक होगी।
21 जनवरी को समाज कल्याण,स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोक कार्य,खनन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग औ श्रम एवं रेाजगार विभाग के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी।
गुरूवार 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वन एवं पर्यावरण, जल शक्ति, परिवहन और युवा सेवा एवं खेल विभाग केसाथ बैठक होगी और दोपहर 12 बजे से दो बजे तक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि उत्पादन और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मामले विभाग के बजट को लेकर बैठक होगी।
संबधित अधिकािरयों ने बताया कि इन बैठकों में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ,मुयमंत्री के सलाहकार,सभी संबधित विभागों के प्रशासनिक सचिव व अन्य संबधित अधिकारी शामिल होंगे। |