search
 Forgot password?
 Register now
search

जागरण-डिजीकवच अभियान: सीतापुर के वरिष्‍ठ नागरिकों ने सीखे डिजिटल सेफ्टी के तरीके

Chikheang 1 hour(s) ago views 474
  

जागरण-डिजीकवच अभियान: सीतापुर के वरिष्‍ठ नागरिकों ने सीखे डिजिटल सेफ्टी के तरीके






डिजिटल डेस्क, नोएडा। गूगल के सहयोग से दैनिक जागरण और विश्‍वास न्‍यूज ने \“डिजीकवच\“ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को यूपी के सीतापुर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया। इसका आयोजन \“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत हुआ। वेबिनार में वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन स्कैम के प्रकार बताने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताए गए।

वेबिनार में नव वेलफेयर सेवा समिति ने सहयोग किया। एक्‍सपर्ट ने कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। ठग कभी फिशिंग लिंक्स के जरिए, तो कभी फेक वेबसाइट के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। इनसे बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।

विश्‍वास न्‍यूज की डिप्‍टी एडिटर पल्‍लवी मिश्रा ने कुछ उदाहरणों के माध्‍यम से साइबर स्‍कैम के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि साइबर अपराधों से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से जिंदगीभर की कमाई साइबर ठगों के अकाउंट में जा सकती है।

उन्‍होंने लोगों को गूगल और सोशल मीडिया अकाउंट के मजबूत पासवर्ड बनाने का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए पासकी का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। साथ ही टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के प्रयोग से भी अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने लुभावने मैसेज के साथ आने वाले फिशिंग लिंक्स पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी।

उन्‍होंने कहा कि ठग अक्सर बीमा या बैंक एजेंट बनकर यूजर की निजी और बैंकिंग जानकारी लेकर नया क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं और आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए किसी के साथ भी अपनी निजी जानकारी और ओटीपी शेयर नहीं करने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अगर कोई साइबर क्राइम हो जाए, तो तुरंत 1930 पर इसकी जानकारी दें।

सीतापुर में सामाजिक कार्यों से जुड़ी नव वेलफेयर सेवा समिति के मैनेजर मोहम्‍मद मिराज ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के वेबिनार से बुजुर्ग लोगों को खुद को बचाने में मदद मिलेगी।

21 जनवरी को शाहजहांपुर और गोरखपुर में खास वेबिनार

\“डिजीकवच\“ कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जनवरी को यूपी के शाहजहांपुर और गोरखपुर के वरिष्‍ठ नागरिकों के  लिए खास वेबिनार का आयोजन होगा। शाहजहांपुर में एहसास सोशल वेलफेयर सोसायटी और गोरखपुर में राइजिंग वेलफेयर सोसायटी मदद कर रही है।

कार्यक्रम के बारे में

\“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत जागरण डिजिटल और विश्‍वास न्‍यूज की टीमें देशभर में सेमिनार और वेबिनार के माध्‍यम से ट्रेनिंग दे रही है। इसके तहत देश के 20 राज्‍यों के 30 शहरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिल्‍ली, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब, उत्तराखंड जैसे 20 राज्‍यों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों को ऑनलाइन स्कैम को पहचानने और उससे बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गूगल का ‘डिजीकवच’ अभियान भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ा रहा है। इस अभियान का लक्ष्‍य लोगों को फ्रॉड और स्‍कैम के प्रति जागरूक करना है।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:
https://www.jagran.com/digikavach
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154800

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com