cy520520 • The day before yesterday 23:56 • views 972
प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, अमरोहा। कालेज जाने के लिए घर से निकली युवती प्रेमी के साथ लापता हो गई। स्वजन ने काफी तलाश किया लेकिन दोनों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामले में एक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपित फुफेरा भाई है।
यह मामला देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले किसान की 21 वर्षीय बेटी स्थानीय डिग्री कालेज में बीए की छात्रा है। संभल जिले के एक गांव में रहने वाले किसान के साले की लगभग 19 वर्षीय बेटी भी छुट्टियों में बुआ के घर पर आई हुई थी।
पांच जनवरी की सुबह करीब दस बजे किसान की बेटी जरूरी काम से कालेज जाने की बात कहते हुए अपनी मेमरी बहन को लेकर घर से निकली थी लेकिन दोनों दोपहर तक घर वापस नहीं लौटीं।
चिंता होने पर परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों के मोबाइल बंद मिले। इसके बाद कालेज के अलावा बेटी के साथ पढ़ने वाली क्षेत्र की दूसरी छात्राओं से जानकारी ली तो कालेज नहीं आने का पता चलने पर होश उड़ गए।
स्वजन ने काफी तलाश किया लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। किसान का आरोप है कि सिरसागढ़ पंडकी का रहने वाला नितिन दोनों को बहला फुसलाकर ले गया है।
बताया जा रहा है कि नितिन का काफी समय से किसान की बेटी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसकी राजदार ममेरी बहन भी थी। वहीं, चर्चा ये भी है एक अन्य युवक से उसका भी प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
दोनों बहनें एक साथ अपने-अपने प्रेमी संग फरार हुई हैं। सीओ अवध भदौरिया ने बताया कि मामले में आरोपी नितिन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। युवतियों को जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हैवानियत की हद: 5 रुपये का लालच और 3 साल की मासूम... सीसीटीवी फुटेज देख कांप जाएगी रूह! |
|