दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड रोड पर टकराए वाहन।
संवाद सहयोगी, जागरण खेकड़ा, (बागपत)। घने कोहरे में विजिब्लिटी कम होने से एक बार फिर दिल्ली-देहरादून हाईवे के एलिवेटेड रोड पर पाठशाला चौराहा के पास 22 वाहन टकराए। हादसे में घायल 30 लाेगों में से छह को लहूलुहान होने पर सीएचसी भर्ती कराया। दो को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया। राहगीरों ने इन क्षतिग्रस्त वाहनों को धकेलकर रोड पर आवागमन सुचारू कराया।
मंगलवार अलसुबह घने कोहरे की सफेद चादर आसमान में छा गई। सुबह 7:30 बजे के आसपास दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड कारिडोर के एलिवेटेड रोड पर पाठशाला चौराहे के ऊपर दिल्ली को जा रहे वाहन अचानक आपस में टकरा गए। एक एक कर करीब 22 वाहन आगे पीछे से एक दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना से वाहनों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पाकर पाठशाला चौकी इंचार्ज कपिल चौहान, एंबुलेंस व फायरकर्मी मौके पर जा पहुंचे। दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हुए, जिसमें छह को लहूलुहान हालत में एंबुलेंस से सीएचसी पर भेजा गया।
गंभीर हालत में पंजाब के रहने वाले जगतार सिंह को हायर सेंटर रेफर किया। जबकि पैर में चोट लगने पर एक युवक को स्वजन एलिवेटेड रोड से वाहन में दिल्ली अस्पताल ले गए। घायलों में खेकड़ा निवासी अशोक के सिर तो चरथावल से दिल्ली जा रहे रफीक को अधिक चोट थी।
बाकी अन्य सामान्य रुप से घायल होने पर इलाज दिया। वहीं घायलों में बासौली निवासी कुलदीप, सहारनपुर के तितरौ के कुरबान अली, खेकड़ा निवासी मोहित, शामली के कांधला अरमान, पाबला निवासी अमित, पानीपत निवासी शुभम, बड़ौत के आर्यन नगर निवासी सुभाष शर्मा को भी मामूली चोट लगी थी।
वहीं टकराए 22 वाहन में मामूली रुप से क्षतिग्रस्त करीब आठ वाहनों को लेकर सवार चले गए थे। जबकि अधिक क्षतिग्रस्त 14 वाहन मौके पर मिले। राहगीरों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को धकेलकर किनारे किया जिसके बाद रोड पर आवागमन सुचारू हो सका।
हादसास्थल पर क्षतिग्रस्त वाहनों के चालक कुरबान अली, अरमान, अमित ने बताया कि कोहरे में दृश्य क्षमता कम होने के कारण दुर्घटना हुई। आगे चल रहे वाहन अचानक एक दूसरे से टकराने लगे। कयास है कि आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना हुई है। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि एलिवेटेड रोड पर कोहरे के कारण दुर्घटना में काफी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। घायलों में दो हायर सेंटर रेफर जबकि बाकी का सीएचसी पर इलाज हुआ है। |
|