मोदीनगर में घरेलू विवाद बना हिंसक, पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ
जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर की संजयपुरी कॉलोनी में सोमवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घर में अंडा करी बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की दांतों से जीभ काट ली।
घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। घायल पति विपिन को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार जीभ का आगे का हिस्सा कटकर अलग हो गया, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय दंपती शराब के नशे में थे, जिसके चलते मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में RTE के तहत 13 हजार सीटों पर दाखिले के लिए दो फरवरी से होंगे आवेदन |