search
 Forgot password?
 Register now
search

ट्रंप टैरिफ गेम से भारत को बड़ा फायदा, अपने ही बिछाए जाल में फंसा US; भारत के लिए खोल दिए 27 देशों के दरवाजे!

deltin33 4 hour(s) ago views 589
  

ट्रंप टैरिफ गेम से भारत को बड़ा फायदा, अपने ही बिछाए जाल में फंसा US; भारत के लिए खोल दिए 27 देशों के दरवाजे!



नई दिल्ली। 2025 की शुरुआत भी ट्रंप टैरिफ के साथ हुई थी और 2026 भी अब तक कुछ इसी तरह के शब्दों के साथ शुरू हुआ है। ट्रंप का जब दिल करता है तब वो किसी भी देश पर टैरिफ ठोक (Trump Tariff) देते हैं। वो ना आगे देखते हैं ना पीछे। बस करते हैं तो एक सिग्नेचर, वो भी टैरिफ लगाने का।

वेनेजुएला पर उनके एक्शन के बाद डेनमार्क का ग्रीनलैंड (Trump Eye On Greenland) उनकी नजर में है। लेकिन यहां उनकी दाल गलती नजर नहीं आ रही है। क्योंकि सभी यूरोपीय-नाटो देश ने साफ कर दिया है कि ग्रीनलैंड डेनमार्क का है।

यूरोपीय और नाटो देश का डेनमार्क को मिलता समर्थन देख ट्रंप इस कदर गुस्साए कि उन्होंने - डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूके, फिनलैंड पर 10 फीसदी (Trump New 10 Percent Tariff) का टैरिफ लगा दिया।

17 जनवरी को ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की थी और 1 फरवरी से यह लागू होगा। और 1 जून तक यह बढ़कर 25 फीसदी तक हो जाएगा। ट्रंप के इस कदम से भारत को बड़ा फायदा होने वाला है। यूं कह लीजिए कि ट्रंप ने 27 देशों में एक्सपोर्ट को और मजबूत करने के लिए भारत के लिए दरवाजे खोलने का काम किया है।
ट्रंप टैरिफ से और गहरी हुई India EU Trade Deal पर बातचीत

अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच चल रही टैरिफ वॉर से 27 देशों वाले EU ब्लॉक को भारतीय एक्सपोर्ट बढ़ सकता है, क्योंकि दोनों पक्ष अभी एक प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए लंबी बातचीत के आखिरी दौर में हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका के यूरोपीय एक्सपोर्ट्स (EU Exports to America) पर आक्रामक होने के बाद अब EU के पास भारत समेत दूसरी जगहों पर ट्रेड संबंध गहरे करने का एक और कारण है।
भारत के लिए बड़ा बाजार बन सकता है EU

EU दुनिया के सबसे अमीर बाजारों में से एक है, जिसमें 450 मिलियन उपभोक्ता हैं और इसकी अर्थव्यवस्था का मूल्य €18 ट्रिलियन से €22 ट्रिलियन के बीच है। यह एक ऐसा बाजार भी है जहां 2023 में EU द्वारा जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज (GSP) लाभ वापस लेने के बाद भारतीय निर्यातकों को नुकसान हुआ।

यूरोपियन यूनियन में 27 देश आते हैं। ऐसे में भारत और EU के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के जरिए भारत का सामान 27 देशों तक आसानी से पहुंच बना सकता है।

बढ़ते जुड़ाव को दिखाते हुए, यूरोपियन यूनियन की एक छोटी मिलिट्री टुकड़ी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि यह पहली बार होगा जब EU की कोई फोर्स इस इवेंट में हिस्सा लेगी।
गणतंत्र दिवस पर हो सकता है India और EU के बीच FTA

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय से रुका हुआ भारत-EU FTA फाइनल होने वाला है, 27 जनवरी को भारत-EU समिट के आसपास एक औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए यूरोपीय संघ के टॉप नेताओं की मेजबानी की तैयारी कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि दोनों पक्ष मजबूत राजनीतिक संबंधों को और गति देने के लिए एक सुरक्षा और रक्षा साझेदारी समझौते पर भी हस्ताक्षर करने वाले हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “भारत के लिए एक मौका हो सकता है क्योंकि यह उथल-पुथल भरी दुनिया में एक स्थिर ट्रेड पार्टनर है।“

उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वॉशिंगटन और बीजिंग के बीच ट्रेड अनिश्चितता के बावजूद भारत का चीन को एक्सपोर्ट बढ़ा है।

जनवरी से नवंबर 2025 के बीच भारत का अमेरिका को निर्यात 16 फीसदी बढ़कर 85.51 बिलियन डॉलर हो गया है। वहीं, चीन का अमेरिका को निर्यात (जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच) साल दर साल 26 फीसदी गिरकर 282.72 फीसदी तक आ गया है।

ऐसे में अगर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका के बीच टैरिफ वार शुरू होता है तो इन दोनों के बीच होने वाला व्यापार दूसरे देशों में शिफ्ट हो सकता है। इसमें भारत की भूमिका अहम होगी। क्योंकि India US Trade Deal अब तक हो नहीं पाई हैं। वहीं, India EU FTA जल्द होने वाला है।

यह भी पढ़ें- वेनेजुएला के तेल को अमेरिका ने शुरू किया बेचना, 45299087200 रुपये का सौदा होते ही 30% बढ़ गए दाम!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464500

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com