जागरण संवाददाता, मेरठ। आभूषण बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखी जा रही है सोमवार को चांदी का भाव तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम को स्पर्श कर गया है। पश्चिम उप्र का सबसे बड़ा आभूषणों का बाजार शहर सराफा बाजार में फुटकर ग्राहकों की कमी देखी जा रही है। बाजार के मौजूदा रुझान को देखते हुए व्यापारियों ने फरवरी के मध्य तक सवा तीन लाख से साढ़े तीन लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई है। तीन माह में दीपावली से अब तक चांदी के दाम 1.28 लाख रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए है।
2025 में दीपावली 18 अक्टूबर को थी। उस अवसर पर चांदी के भाव 1.70 लाख रुपये प्रति किलोग्राम था, वहीं सोमवार को 2.98 लाख पहुंच गया। सोने का भाव का सोमवार को 1,47,800 था। नील की गली व्यापार संघ के महामंत्री दिनेश रस्तोगी ने बताया कि रात 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में चांदी का भाव 3.12 लाख पहुंच गया।
चांदी की सिल्ली दो हजार अधिक रुपये में थी। बताया कि चांदी के दामों में लगातार उछाल से व्यापारी और ग्राहक दोनों सशंकित हैं। सोना पहले ही निम्न मध्यवर्ग की पहुंच के बाहर था अब चांदी का भी वही हाल हो रहा है।
शहर सराफा में अरिहंत ज्वैलर्स के रितेश जैन ने बताया कि ग्राहकों के बजट को देखते हुए हमने कारीगरी शुल्क घटा दिया है और मुनाफ का मार्जिन भी कम कर दिया है। बताया एक माह पहले 50 ग्राम की पायल साढ़े नौ से 10 हजार रुपये की थी। अब उसे 35 ग्राम में बनाया जा रहा है जबकि डिजायइन फैलावट उसी तरह रखी जा रही है।
हालमार्क चांदी के आभूषणों के प्रति बढ़ रहा क्रेज
सरवम ज्वैलर्स के सरवम अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में ग्राहक रेट स्थायित्व होने का इंतजार कर रहा है। पहले यह आसार थे कि चांदी के भाव घटेंगे लेकिन जिस तेजी से तीन लाख रुपये का स्पर्श कर गया उससे यह साफ है कि इसके घटने की उम्मीद नहीं है। सोने के दाम बढ़ने के बाद चांदी के डिजायनर ज्वैलरी के प्रति महिलाओं का रुझान बढ़ा है।
अब बड़े संभ्रांत परिवारों की माहिलाएं भी चांदी के आभूषणों को अपना रही हैं। अब यह चलन और बढ़ने की उम्मीद है। चांदी की ज्वैलरी को भी सोने की तरह हालमार्क लगाया जा रहा है। गोल्ड पाेलिश, व्हाइट पोलिश और रोडियम पोलिश कर उसे आकर्षक बनाया जा रहा है।
कुंदन और राजस्थानी कारीगरी की जा रही है। बताया कि 92.5 प्रतिशत शुद्ध चांदी इसमें प्रयुक्त किया जा रहा है। जिससे ग्राहकों में विश्वास भी बढ़ रहा है। सरवम ने बताया कि चांदी की डिजायनर ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज ज्यादा होता है। चांदी 300 रुपये प्रतिग्राम है तो डिजायनर ज्वैलरी 450 प्रति ग्राम होगा। ऐसी ज्वैलरी मध्य प्रदेश और राजस्थान में बन रही है।
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रकार बाजार का ट्रेंड है उससे नहीं लगता कि भाव कम होंगे। 15 फरवरी तक यह सवा तीन से साढ़े तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं है। |
|