महिला से ठगी (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रीवा जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शातिर व्यक्ति ने खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वरिष्ठ नेता बताकर एक महिला से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में चपरासी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई।
नौकरी के नाम पर 5 लाख की डील
पीड़ित महिला प्रतिमा देवी और उनके भाई आशीष कुमार सोनकर के अनुसार, डॉ. रामसखा वर्मा नामक व्यक्ति ने दिसंबर 2024 में उनसे संपर्क किया था। उसने एक विज्ञापन दिखाते हुए दावा किया कि उसकी “ऊपर तक पहुंच” है और वह विश्वविद्यालय में आसानी से नौकरी लगवा सकता है। इसके बदले उसने 5 लाख रुपये की मांग की। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने 2,81,500 रुपये ऑनलाइन और 2,18,500 रुपये नकद, कुल 5 लाख रुपये आरोपी को दिए।
कलेक्टर को फोन लगाने का ड्रामा
आरोपी ने भरोसा दिलाने के लिए पीड़िता के सामने ही कथित तौर पर जिले के कलेक्टर को फोन लगाया और नियुक्ति आदेश को लेकर बातचीत करने का नाटक किया। उसने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के किसी आदेश के चलते प्रक्रिया में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी हो जाएगा। सोशल मीडिया पर बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनका इस्तेमाल वह लोगों को प्रभावित करने के लिए करता था।
यह भी पढ़ें- रीवा में कलयुगी पिता पर बेटी को बेचने का गंभीर आरोप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेबस मां
पैसे मांगने पर दी धमकी
काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। अब वह पैसे लौटाने के बजाय झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी खुद को इतना प्रभावशाली बताता है कि कहता है—“मेरी पहुंच राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति तक है, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
भाजपा ने किया किनारा
मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने साफ कहा कि डॉ. रामसखा वर्मा का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह न तो भाजपा का नेता है और न ही कार्यकर्ता। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कई लोग नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर खुद को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे उनकी पार्टी में कोई भूमिका साबित नहीं होती। जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में सक्रिय था और बाद में खुद को भाजपा से जुड़ा बताने लगा।
फिलहाल पीड़ित महिला न्याय की उम्मीद में प्रशासन के चक्कर काट रही है। |