LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 723
पुलिस बता कानपुर के तीन कारोबारियों से 1.5 KG चांदी उड़ा भागे बदमाश
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। गश्ती व्यवस्था को धता बता सोनारपट्टी आभूषण मंडी मक्खन साह चौक स्थित बजरंग बली मंदिर के पास सोमवार शाम पुलिस बताकर बाइक सवार दो बदमाशों ने कानपुर के तीन कारोबारियों से डेढ़ किलो चांदी उड़ा ली। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। नगर थाने की पुलिस ने पहुंचकर आसपास के सीसी कैमरे खंगाले। फुटेज में बदमाश की तस्वीर कैद मिली है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यूपी के कानपुर जिले के नौहट्टा के पीड़ित कारोबारी रोहित साहू ने बताया वह साथी अंशुल सोनी समेत तीन लोगों के साथ शाम करीब साढ़े पांच बजे मंडी में घूम रहे थे। इसी दौरान काले रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो युवक आए और रौब झाड़ते हुए बैग की तलाशी ली। पूछने पर खुद को पुलिसकर्मी बताया। बैग से चांदी निकालते ही बदमाशों ने कारोबारियों को थाने चलने को कहा।
इस बीच मौका पाकर बाइक सवार बदमाश चांदी की ईंट लेकर परतीटोला की ओर भाग निकले। शोर मचाते हुए कारोबारियों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें कैद हैं। बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा बदमाश मास्क लगाए था। पुलिस हुलिए के आधार पर तलाश कर रही है।
पुलिस की सुस्ती पर सक्रिय हो रहे बदमाश:
हाल के दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बनकर ठगी करने की करीब आधे दर्जन घटनाएं हुई हैं। प्रतीत हो रहा है कि संगठित गिरोह के बदमाश इसको अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक माह के भीतर यह छठी घटना है, जहां बदमाशों ने पुलिस बताकर घटना को अंजाम दिया है। पिछले दिनों अघोरिया बाजार में आभूषण कारोबारी से भी पुलिस बनकर करीब 15 लाख के जेवर उड़ा लिए गए थे। इसके पूर्व भी कई घटनाएं हुई हैं।
हर बार फुटेज खंगालने की बात, लेकिन गिरफ्तारी नहीं:
पुलिस हर बार फुटेज और छानबीन का दावा करती है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश है। घटना के विरोध में सोनारपट्टी के आभूषण कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
कारोबारियों का कहना है कि मंडी में हमेशा पुलिस का पहरा होना चाहिए, लेकिन घटना के वक्त गश्ती टीम नदारद थी। व्यापारियों ने मंडी की सुरक्षा बढ़ाने और गश्ती व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। |
|