जागरण संवाददाता, हरदोई। संडीला विधायक अलका अर्कवंशी के प्रस्ताव पर क्षेत्र के मार्गों को रोशन करने के लिए एक करोड़ 11 लाख रुपये से लगवाई गईं हाईमास्ट लाइटें दगा देने लगीं हैं। कम समय में ही लाइटें खराब होने से ग्राम्य विकास विभाग के पीडी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक को नोटिस जारी कर उपभोग प्रमाण पत्र सहित अन्य सूचनाएं मांगी हैं। न देने पर ब्याज सहित राशि वसूले जाने की चेतावनी दी है।
डीआरडीए के पीडी अशोक कुमार मौर्या ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद बताया कि विधायक अलका सिंह के विधान सभा क्षेत्र में 180-200 वाट की 6वे हाईमास्क लाइट लगवाने के लिए सितंबर 2023 को प्रस्ताव किया गया था, जिसके क्रम में दिसंबर में ही प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 1,11,07604 रुपये की राशि अवमुक्त की गई। लाइटें लगवाई गईं।
इसके बाद निर्देश दिए गए थे कि 30 दिवस के अंदर शेष लाइटों का अधिष्ठापन कराते हुए उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक उपभोग प्रमाण पत्र एवं परिसंपत्ति हस्तानांतरण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है।
यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक है एवं संस्था की कार्यप्रणाली को प्रश्नाकिंत करता है। इसके अलावा जनता द्वारा लाइटें न जलने की शिकायतें बार-बार की जा रही है, जिससे बराबर अप्रिय स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने दिए गए कारण बताओ नोटिस में लाइटें किस कंपनी की लगीं हैं, कितने वाट की हैं एवं जो तार या केबल किस कंपनी के लगाए गए हैं, सभी का विवरण मांगा है।
उन्होंने हाईमास्ट लाइटों की गारंटी कार्ड भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिए गए नोटिस में चेतावनी दी कि यदि उपभोग प्रमाण पत्र अन्य विवरण न दिया गया तो ब्याज सहित वसूली की जाएगी। |