search
 Forgot password?
 Register now
search

हाथ में सिगरेट, तेज म्यूजिक और 140 की स्पीड में कार... एक गलती और चली गई चार दोस्तों की जान

cy520520 Yesterday 23:01 views 1009
हाथ में सिगरेट और गाड़ी के साउंड सिस्टम पर बज रहा था तेज म्यूजिक। कार चला रहा एक दोस्त बार-बार एक्सीलरेटर दबा रहा था। अहमदाबाद बाईपास पर कार की रफ्तार करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई। तभी कार बेकाबू होकर पलट गई। कांच टूटने की तेज आवाज आई और कुछ ही पलों में सब कुछ अंधेरे में बदल गया। यह पूरा मंजर कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इस हादसे का नतीजा बेहद दर्दनाक रहा। 17 जनवरी की सुबह उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में दो कारों की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।



हादसे के बाद मदद के लिए चिल्लाते रहे युवक



यह दुर्घटना सुबह रात को करीब  3 बजे हुई। उस समय छह दोस्त एक ही कार में सफर कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, टक्कर के बाद कार में फंसे युवक करीब 10 मिनट तक मदद के लिए चिल्लाते रहे। जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक चार दोस्तों की जान जा चुकी थी। बाकी दो युवक गंभीर हालत में कार के अंदर तड़पते हुए मिले, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-may-cut-more-flights-after-february-10-as-dgca-new-duty-rules-article-2345439.html]IndiGo: 10 फरवरी के बाद अपनी उड़ानें घटाएगी इंडिगो, DGCA के नए ड्यूटी नियमों का असर
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 10:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-video-dangerous-stunts-performed-from-an-suv-on-a-busy-highway-delhi-police-action-cops-arrest-article-2345388.html]Viral Video: व्यस्त नेशनल हाईवे पर SUV से खतरनाक स्टंटबाजी! वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, युवक गिरफ्तार
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/davos-2026-n-chandrasekaran-salil-parekh-and-five-other-indian-companies-ceo-will-part-of-donald-trump-reception-at-davos-article-2345399.html]Davos 2026: एन चंद्रशेखरन, सलिल पारेख और ये 5 भारतीय सीईओ ट्रंप के रिस्पेशन में होंगे शामिल
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:22 PM

120 की रफ्तार से जा रही थी कार



हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जो कार के अंदर रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में ड्राइवर की पहचान शेर मोहम्मद के रूप में हुई है। वीडियो में साफ दिखता है कि वह पहले कार को 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था, और कुछ ही देर बाद स्पीड बढ़ाकर 140 किलोमीटर प्रति घंटा कर देता है। वीडियो की शुरुआत के ठीक 1 मिनट 10 सेकंड बाद कार का भीषण एक्सीडेंट हो जाता है। इस दौरान पीछे की सीट पर बैठे दोस्तों में से एक बार-बार ड्राइवर से कहता हुआ सुनाई देता है कि इतनी तेज़ रफ्तार से गाड़ी न चलाए, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई।



मातम में बदली जन्मदिन की खुशी



इस हादसे ने एक दोस्त के जन्मदिन की खुशी को पल भर में मातम में बदल दिया। टक्कर के बाद कार के अंदर बैठे कुछ लोग दर्द से कराहते रहे और मदद के लिए आवाज़ लगाते सुनाई दिए। शनिवार सुबह हुए इस भीषण हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, यह ग्रुप सवीना इलाके में नेला तालाब के पास आयोजित एक ‘महफिल-ए-मिलाद’ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम के बाद सभी लोग थोड़ी दूरी पर चाय पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने खुशियों को गहरे दुख में बदल दिया।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150922

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com