पुलिस ने हत्यारोपित छोटे भाई को मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जागरण
केशव त्यागी, हापुड़। बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ स्थित मोहल्ला आंबेडकर नगर में 15 जनवरी की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया था। शराब के नशे में डूबे बड़े भाई उमेश (30) की उसके छोटे भाई दीपांशु ने चाकू से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी थी। हत्यारोपित द्वारा आवेश में यह कृत्य परिवार की रक्षा के नाम पर किया गया था। पुलिस ने हत्यारोपित छोटे भाई को मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
माता-पिता से कर रहा था झगड़ा
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि उमेश राज मिस्त्री का काम करता था। शराब की लत के कारण वह आए दिन घर में परिवार के लोगों से लड़ता-झगड़ता रहता था। नशे में पत्नी, माता-पिता के साथ मारपीट और घर में तोड़फोड़ करता था। बार-बार शराब के लिए रुपये मांगता था, जिससे परिवार तंग आ चुका था। छोटा भाई दीपांशु गांव के एक जनसेवा केंद्र पर नौकरी करता है। 15 जनवरी को वह काम से लौटा तो देखा कि उमेश शराब पीकर पत्नी व माता-पिता पर अत्याचार कर रहा था और उनसे रुपये मांग रहा था।
रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया
दीपांशु ने बीच-बचाव किया, लेकिन उमेश ने उस पर भी हमला बोल दिया। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब उमेश नहीं माना, तो दीपांशु आवेश में आ गया। पास रखे चाकू से उसने बड़े भाई की गर्दन पर जोरदार वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। स्वजन ने घायल उमेश को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक की टीम ने जांच पड़ताल की और आरोपित दीपांशु को सेहल नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपांशु ने पूरी घटना कबूल कर ली। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में महिला सिपाही पर पति ने किया जानलेवा हमला, कमरे में घुसकर बनाएं अप्राकृतिक संबंध; 5 पर एफआईआर |
|