search
 Forgot password?
 Register now
search

हिमाचल: सियासी ताकत दिखाने के बाद राज्यपाल के पास पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, लोक भवन में आधे घंटे तक हुई मंत्रणा

LHC0088 3 hour(s) ago views 522
  

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मिलने पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य सिंह। सौ. डीपीआर



राज्य ब्यूरो, शिमला। आइएएस व आइपीएस अधिकारियों पर टिप्पणी और होलीलॉज में सियासी ताकत दिखाने के बाद मंगलवार को लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के पास पहुंचे। यह मुलाकात शिमला स्थित लोक भवन में हुई, जहां उन्होंने अपने विभागों की विकासात्मक योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी। यह बैठक लगभग आधे घंटे तक चली, जिसमें कोई अन्य व्यक्ति उपस्थित नहीं था।
5400 करोड़ रुपये के विकास कार्य

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं और विभिन्न मदों के माध्यम से लगभग 5400 करोड़ रुपये की राशि विकास कार्यों के लिए सुनिश्चित की गई है।

इस राशि का उपयोग प्रदेश में सड़कों, शहरी बुनियादी ढांचे, पेयजल योजनाओं, पुलों और अन्य आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने में किया गया है।  
1600 किलोमीटर बढ़ा सड़क नेटवर्क

इसी अवधि में प्रदेश के सड़क नेटवर्क में लगभग 1600 किलोमीटर की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। बेहतर सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिली है।
आदर्श मॉडल राज्य के रूप में विकसित करने का प्रयास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग और हर क्षेत्र के समान, संतुलित और समावेशी विकास के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विकास का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि सतत, समावेशी और समग्र विकास के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को एक आदर्श माडल राज्य के रूप में विकसित किया जाए।  
राज्यपाल ने की सराहना

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकासात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही प्रदेश के दीर्घकालिक विकास की कुंजी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ होगा फेरबदल, CM सुक्खू ने मनाली में दिया बड़ा बयान; किसे मिलेगी कुर्सी?

  

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पेट्रोल और डीजल पर क्यों लगाया गया सेस, आम जनता की जेब पर कितना पड़ेगा बोझ; किसे होगा फायदा?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153216

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com