search
 Forgot password?
 Register now
search

Anil Kapoor की फिल्म पर पड़ा था 9/11 हमले का असर, बुरी तरह हुई फ्लॉप, TV पर बनी कल्ट क्लासिक

deltin33 4 hour(s) ago views 829
  

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप थी ये फिल्म



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें टीवी पर देखने के बाद यकीन करना मुश्किल होता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही होगी। ऐसी ही एक फिल्म है अनिल कपूर की जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी लेकिन टीवी पर आने के बाद इसे इतनी बार देखा गया कि यह कल्ट क्लासिक बन गई।
9/11 हमले का पड़ा था असर

अच्छे बजट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमर्शियली फ्लॉप रही और अपनी लागत वसूल नहीं कर पाई। लेकिन बाद में टीवी पर बार-बार दिखाए जाने और इसकी जबरदस्त कहानी की वजह से यह एक पॉपुलर कल्ट क्लासिक बन गई। इसकी रिलीज 9/11 हमलों के ग्लोबल असर के समय हुई थी, जिससे दर्शकों की संख्या पर असर पड़ा। कहा जाता है कि इस हमले की वजह से दर्शकों का अटेंशन शिफ्ट हो गया और थिएटर में कम संख्या में दर्शक पहुंचे।

  

यह भी पढ़ें- इस गाने में Shah Rukh Khan ने निभाए 5 सुपरस्टार्स के किरदार, 18 साल पुराने मास्टरपीस को मिले 83 मिलियन व्यूज
क्या है फिल्म की कहानी?

एक ईमानदार जर्नलिस्ट एक दिन का इंटरव्यू और फिर चीफ मिनिस्टर बनने का मौका। कहानी इतनी ग्रिपिंग की टीवी पर देखते हुए कहीं से भी कहानी चल रही हो देखी जा सकती है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इस फिल्म में एक रिपोर्टर होते हैं- जिसका नाम कैमरामैन शिवाजी राव है। जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान के भ्रष्टाचार को उजागर करता है, और उसे एक दिन के लिए सीएम बनने की चुनौती दी जाती है। शिवाजी को भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए राजनीति में आना पड़ता है। यह तमिल फिल्म मुधलवन का हिंदी रीमेक है, जो एक आम आदमी के भ्रष्ट सिस्टम से निपटने और सच्चा हीरो बनने की थीम के लिए जानी जाती है।

  
कौन सी है यह फिल्म

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां नायक: द रियल हीरो (Nayak: The Real Hero) की बात की जा रही है। जी हां यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये फिल्म थिएटर में सक्सेसफुल नहीं बन पाई थी। 9/11 के हमले से दर्शकों का ध्यान भटक गया था। हालांकि टेलीविजन पर इस फिल्म को खूब प्यार मिला और टीवी पर यह कल्ट क्लासिक बन गई। इस फिल्म को यूट्यूब (YouTube) पर फ्री में देखा जा सकता है साथ ही यह ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर भी देखा जा सकता है।

  

नायक को साउथ डायरेक्टर शंकर ने लिखा और निर्देशित किया था। इसके डायलॉग अनुराग कश्यप ने लिखे थे। फिल्म में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म 7 सितंबर 2001 में रिलीज हुई थी वहीं 9/11 का हमला इसके ठीक दो दिन बाद 9 सितंबर 2001 को हुआ था।

  

यह भी पढ़ें- TV पर ब्लॉकबस्टर बनी Amitabh Bachchan की महाफ्लॉप फिल्म, 100 करोड़ व्यूज के साथ मिला कल्ट क्लासिक का दर्जा
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464605

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com