search
 Forgot password?
 Register now
search

Toll plaza News: अब बिना बैरियर पर रुके ऑटोमैटिक कट जाएंगे पैसे... इस टोल प्लाजा पर शुरू होगा MLFF टोलिंग सिस्टम, ऐसे करेगा काम

cy520520 3 hour(s) ago views 435
Karnal toll plaza: अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो आपको जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। हरियाणा के करनाल जिले में स्थित बस्तारा टोल प्लाजा इस महीने मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम लगने के बाद बैरियर-फ्री होने वाला है। यानी अब टोल टैक्स भरने के लिए गाड़ियों को बैरियर पर रुकना नहीं पड़ेगा। यहां ऑटोमैटिक टोल कट जाएगा। इससे दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।



अधिकारियों ने बताया कि MLFF टोलिंग सिस्टम लागू होने के बाद बस्तारा भारत का दूसरा ऐसा हाईटेक टोल प्लाजा होगा, जहां ऑटोमैटिक पैसा कट जाएगा। यह सिस्टम हाई-परफॉर्मेंस रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) रीडर्स और ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरों के जरिए FASTag और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से बिना किसी रुकावट के इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को मुमकिन बनाएगा।



भारी कमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही की वजह से इस टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम एक आम बात है। बस्तारा टोल मैनेजर मुकेश शर्मा ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि डिवाइस लगाने का काम चल रहा है, जिसके बाद बूथ और बैरियर हटा दिए जाएंगे। इसके 26 जनवरी तक काम शुरू होने की संभावना है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-aqi-grap-4-restrictions-lifted-in-delhi-ncr-after-a-slight-improvement-in-air-quality-article-2345379.html]Delhi AQI: दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गई, एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद फैसला
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:29 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/karnataka-dgp-ramachandra-rao-has-had-a-long-history-of-controversies-from-daughter-ranya-rao-gold-smuggling-to-a-viral-sexual-video-article-2345377.html]बेटी पर सोने की तस्करी के आरोप से लेकर वायरल अश्लील वीडियो तक, कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव का विवादों से रहा पुराना नाता
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/russian-national-murdered-two-russian-women-in-goa-i-didn-t-kill-15-women-gave-them-salvation-claims-article-2345326.html]\“मैंने 15 औरतों को मारा नहीं उन्हें मोक्ष दिलाया\“ गोवा में दो महिलाओं की हत्या करने वाले रशियन नागरिक का बड़ा दावा
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 6:21 PM

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया कि MLFF से फी प्लाजा पर गाड़ियों को बिना रोके टोल कलेक्शन आसान हो जाएगा। इससे जाम और यात्रा का समय कम होगा। फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ेगी और प्रदूषण कम होगा। साथ ही NHAI के लिए टोल रेवेन्यू कलेक्शन भी बेहतर होगा।



NH-44 (पानीपत-जालंधर) पर करीब 500 मीटर के एरिया में फैला करनाल टोल प्लाजा जिले के घरौंडा सब-डिवीजन में आता है। यह भारत की दूसरी ऐसी टोल है जो MLFF से लैस है। शुरुआत में NHAI द्वारा प्रमोटेड कंपनी इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और ICICI बैंक के बीच MLFF को लागू करने के लिए एक एग्रीमेंट के तहत गुजरात में NH-48 पर चोर्यासी फी प्लाजा को देश के पहले बैरियर-फ्री टोल प्लाजा के रूप में चुना गया था।



यह एग्रीमेंट 30 अगस्त को नई दिल्ली में NHAI हेडक्वार्टर में NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव और NHAI, IHMCL और ICICI बैंक के सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में साइन किया गया था। यादव ने तब कहा था कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यह डेवलपमेंट ऑपरेशन्स में एक कुशल, पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली टोलिंग इकोसिस्टम की नींव रखेगा।



ये भी पढ़ें- पंजाब की AAP सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Punjab Kesari अखबार को दी अंतरिम राहत



साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसे पूरे देश में अपनाने का रास्ता साफ करेगा। खबरों में कहा गया है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस सिस्टम को देश भर के लगभग 25 नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लागू करेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150878

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com