सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, जागरण, बुग्गावाला। पहले पति की बीमारी से मौत हो गई। अब सदमे में उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पति की तेहरवीं होनी थी। स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मामला बुग्गावाला क्षेत्र के शहीदवाला ग्रंट का है। ज्ञानचंद(75) पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। स्वजन उनका उपचार भी करा रहे थे। नौ जनवरी को बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
ज्ञानचंद की तेहरवीं बुधवार को होनी निश्चित थी। पति की मौत से उनकी पत्नी कलावती (70) सदमे में आ गई और गुमसुम रहने लगी। अचानक वह बीमार हो गईं।
उनकी हालत को देखते हुए स्वजन ने उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
उपचार के बाद स्वजन उन्हें घर ले आए थे। मंगलवार की सुबह बीमारी के कारण उनकी भी मृत्यु हो गई। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। साथ ही गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया।
इतने कम अंतराल में एक ही परिवार दो मृत्यु होने से ग्रामीणों की आंखें भी नम दिखाई दीं। बाद में स्वजन ने कलावती का अंतिम संस्कार किया।
बता दें कि ज्ञानचंद के तीन पुत्र है। तीनों की शादियां हो चुकी हैं। दो पुत्र दिल्ली में रहते हैं, जबकि एक गांव में ही माता-पिता की देखभाल करता था।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत, हादसे में माता-पिता हुए गंभीर घायल
यह भी पढ़ें- कार और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत, हरिद्वार लक्सर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा |