सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में खटीमा (ऊधमसिंह नगर) के एक ई-रिक्शा चालक ने पड़ोसियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली।
सुसाइड नोट में पड़ोसी दंपती और उनके घर आने वाले एक अज्ञात युवक पर मारपीट, 15 हजार रुपये छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। सुसाइड नोट में लिखे गए तथ्यों के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी नंदन सिंह पेशे से ई रिक्शा चालक थे। उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में ही किराये पर कमरा लिया था। सुबह देर तक जब नंदन सिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सिडकुल थाने की एक पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो नंदन सिंह 55 वर्ष का शव फंदे से लटका मिला। कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में पड़ोस में रहने वाले दंपती और उनके घर आने वाले एक अज्ञात युवक पर लगातार मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
बताया कि पड़ोसी की कथित हरकतों और व्यवहार से वह लंबे समय से परेशान चल रहे थे। सुसाइड नोट में इसी मानसिक तनाव का जिक्र करते हुए नंदन सिंह ने आत्मघाती कदम उठाने की बात कही है।
- पुलिस ने खटीमा निवासी स्वजनों को सूचना देकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि स्वजनों के हरिद्वार आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी गहनता से जांच की जा रही है। लिखित तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- केरल: बस में छेड़छाड़ का वीडियो देख युवक ने किया सुसाइड, महिला के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें- ठेकेदार की इस गंदी हरकत से परेशान होकर मजदूर ने लगाया मौत को गले, सुसाइड नोट में लिखा- \“वो मेरे साथ.....\“ |