AI पर मंथन के लिए एकेटीयू में जुटेंगे प्रदेशभर के कुलपति।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति और एकेडमिक लीडर 27 और 28 जनवरी को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में जुटेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बढ़ते प्रभाव और उसके शैक्षणिक उपयोग पर विशेषज्ञों के साथ विस्तृत विमर्श किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख इंडस्ट्री से जुड़े एआई विशेषज्ञ भी भाग लेंगे, जो उच्च शिक्षा में एआई के व्यावहारिक इस्तेमाल, पाठ्यक्रमों में इसके समावेशन और शोध व नवाचार को बढ़ावा देने पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
खास बात यह होगी कि सत्रों में यह भी बताया जाएगा कि जिन्हें कंप्यूटर का अधिक ज्ञान नहीं है, वे भी एआई टूल्स का किस तरह सरल तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
विमर्श के दौरान यह तय करने पर जोर रहेगा कि विश्वविद्यालय एआई का इस्तेमाल शिक्षण गुणवत्ता सुधारने, मूल्यांकन प्रणाली को पारदर्शी बनाने, प्रशासनिक कार्यों को आसान करने और छात्रों को भविष्य के रोजगार के लिए कैसे तैयार करें।
इससे प्रदेश के विश्वविद्यालयों को एक साझा रोडमैप मिलेगा, जिससे उच्च शिक्षा में तकनीक आधारित सुधार, इंडस्ट्री से बेहतर तालमेल और छात्रों की स्किल डेवलपमेंट को नई दिशा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2027 में जिला स्तरीय घोषणा पत्र पेश करेगी सपा, अखिलेश ने सांसदों से लिया विधानसभा क्षेत्रों का फीडबैक |